नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में सियासी माहौल स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी से काफी गरमाया हुआ है. ऊपर से तेज गर्मी ने जलसंकट को और बढ़ा दिया है. इस बीच बीजेपी दिल्ली सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. शुक्रवार को बीजेपी नेता विजय गोयल के नेतृत्व में चांदनी चौक पर खाली मटका रखकर जल सत्याग्रह किया गया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और सीएम पद से इस्तीफा देने की मांग की.
भाजपा नेता विजय गोयल ने कहा कि दिल्ली में पानी की कमी के लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है. ऐसे में उन्हें सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ दिल्ली की जनता प्यासी मर रही है तो दूसरी तरफ केजरीवाल पॉलिटिकल टूर कर रहे हैं. लोगों पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं. कॉलोनियों में पानी नहीं आ रहा है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में जलसंकट से बेखबर जल बोर्ड के अध्यक्ष की नजर मंत्री पद पर : बीजेपी सांसद
उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग पीने के पानी के लिए परेशान हैं. दिल्ली सरकार की टैंकर माफिया के साथ मिलीभगत है. केजरीवाल सरकार के मंत्री और विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त है .दिल्ली में अगर पानी भी आ रहा है तो वो भी बहुत गंदा है. जिसकी वजह से लोग बीमार हो रहे हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप