ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी ने 70 लाख से 1 करोड़ रुपये में बेची टिकटें: रमेश बिधूड़ी

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी और उनके साले, ओम सिंह के टिकटों की खरीद फरोख्त का मामला सामने आने पर राजनीतिक दलों ने इसे मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमेश बिधूड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना (ramesh bidhuri targeted arvind kejriwal) साधा.

ramesh bidhuri targeted arvind kejriwal
ramesh bidhuri targeted arvind kejriwal
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 2:55 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में एमसीडी चुनाव की दस्तक के बाद राजनीतिक पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप तेज हो गया है. इन सबके बीच मॉडल टाउन से आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी और उनके पीए एव रिश्तेदार ओम सिंह के द्वारा टिकटों की खरीद-फरोख्त को लेकर पैसे के लेनदेन को लेकर पूरा मामला सामने आने के बाद नए विवाद ने जन्म ले लिया है. मामले में वजीरपुर से आप के विधायक राजेश गुप्ता का भी नाम सामने आ रहा है.

इसी मुद्दे को लेकर बुधवार सुबह दक्षिण दिल्ली से सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमेश बिधूड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना (ramesh bidhuri targeted arvind kejriwal) साधा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा 90 परसेंट टिकटों को 70 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपए की राशि लेकर बेचा गया है.

रमेश बिधूड़ी, भाजपा सांसद

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है. इस समय दिल्ली में अंदर पानी की खपत कम हो जाती है. ऐसे में भी लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2015 में वादा किया था कि हर घर तक पीने का स्वच्छ पानी पहुंचाएंगे, लेकिन वे अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से विफल साबित हुए हैं. सर्दियों की शुरुआत होने के बावजूद भी वह दिल्ली में पानी की आपूर्ति नहीं कर पा रहे.

उन्होंने आगे कहा कि वसंत विहार जैसे पॉश इलाके में पिछले 20 दिनों से पानी नहीं आ रहा है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सीवर लाइन डालने के नाम पर भी बड़े स्तर पर आप की सरकार और विधायकों के द्वारा घोटाला किया गया है, जिसका सच खुलकर सामने आ रहा है. मधु विहार में सीवर लाइन डाल दी गई लेकिन मेनहोल में अंदर क्षतिग्रस्त होने के चलते अब लोगों के घरों में गंदा पानी पहुंच रहा है.

यह भी पढ़ें-मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर लगाया गुजरात में आप उम्मीदवारों को किडनैप कराने का आरोप

भाजपा नेता ने कहा कि ठंड में दिल्ली में पानी की खपत 20 प्रतिशत तक कम हो जाती है, लेकिन दिल्ली जल बोर्ड में हुए बड़े स्तर के घोटाले के चलते दिल्ली में पीने के पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तो दिल्ली में पानी के टैंकरों को खत्म करने की बात की थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. पहले दिल्ली में 892 टैंकर से पानी थे जो वर्तमान में बढ़कर 1204 हो गए हैं. इनसे दिल्ली की 906 कॉलोनियों में पानी की सप्लाई की जाती है. उन्होंने कहा कि हर साल दिल्ली की औसतन आबादी 5 लाख बढ़ रही है. पहले यहां पानी की खपत 900 एमजीडी (मिलियन गैलन्स पर डे) होती थी जो अब बढ़कर 1,300 एमजीडी हो गई है. लेकिन इसको पूरा करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: राजधानी में एमसीडी चुनाव की दस्तक के बाद राजनीतिक पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप तेज हो गया है. इन सबके बीच मॉडल टाउन से आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी और उनके पीए एव रिश्तेदार ओम सिंह के द्वारा टिकटों की खरीद-फरोख्त को लेकर पैसे के लेनदेन को लेकर पूरा मामला सामने आने के बाद नए विवाद ने जन्म ले लिया है. मामले में वजीरपुर से आप के विधायक राजेश गुप्ता का भी नाम सामने आ रहा है.

इसी मुद्दे को लेकर बुधवार सुबह दक्षिण दिल्ली से सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमेश बिधूड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना (ramesh bidhuri targeted arvind kejriwal) साधा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा 90 परसेंट टिकटों को 70 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपए की राशि लेकर बेचा गया है.

रमेश बिधूड़ी, भाजपा सांसद

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है. इस समय दिल्ली में अंदर पानी की खपत कम हो जाती है. ऐसे में भी लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2015 में वादा किया था कि हर घर तक पीने का स्वच्छ पानी पहुंचाएंगे, लेकिन वे अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से विफल साबित हुए हैं. सर्दियों की शुरुआत होने के बावजूद भी वह दिल्ली में पानी की आपूर्ति नहीं कर पा रहे.

उन्होंने आगे कहा कि वसंत विहार जैसे पॉश इलाके में पिछले 20 दिनों से पानी नहीं आ रहा है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सीवर लाइन डालने के नाम पर भी बड़े स्तर पर आप की सरकार और विधायकों के द्वारा घोटाला किया गया है, जिसका सच खुलकर सामने आ रहा है. मधु विहार में सीवर लाइन डाल दी गई लेकिन मेनहोल में अंदर क्षतिग्रस्त होने के चलते अब लोगों के घरों में गंदा पानी पहुंच रहा है.

यह भी पढ़ें-मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर लगाया गुजरात में आप उम्मीदवारों को किडनैप कराने का आरोप

भाजपा नेता ने कहा कि ठंड में दिल्ली में पानी की खपत 20 प्रतिशत तक कम हो जाती है, लेकिन दिल्ली जल बोर्ड में हुए बड़े स्तर के घोटाले के चलते दिल्ली में पीने के पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तो दिल्ली में पानी के टैंकरों को खत्म करने की बात की थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. पहले दिल्ली में 892 टैंकर से पानी थे जो वर्तमान में बढ़कर 1204 हो गए हैं. इनसे दिल्ली की 906 कॉलोनियों में पानी की सप्लाई की जाती है. उन्होंने कहा कि हर साल दिल्ली की औसतन आबादी 5 लाख बढ़ रही है. पहले यहां पानी की खपत 900 एमजीडी (मिलियन गैलन्स पर डे) होती थी जो अब बढ़कर 1,300 एमजीडी हो गई है. लेकिन इसको पूरा करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.