नई दिल्ली: भाजपा सांसद हंसराज हंस ने कहा कि कुछ लोग पिछड़े होते हैं और कुछ लोग बहुत पिछड़े होते हैं. जो वाकई पिछड़े हैं, उनमें बाल्मीकि समाज के लोग आते हैं. चुनाव के वक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भोली सूरत बना कर इस समाज की झाड़ू का चुनाव चिन्ह बना लिया. लोगों को लगा ये तो हमारे समाज से जुड़ा बंदा है. हालांकि वे गलत थे.
केजरीवाल ने एक बार भी पार्षदों की बात नहीं सुनी
सांसद ने कहा कि 13 हजार करोड़ रुपये लेने के लिए हमारे पार्षदों ने केजरीवाल के घर के बाहर धरना दिया. लेकिन केजरीवाल ने एक बार भी उनकी बात नहीं सुनी. भाजपा चाहती है कि केजरीवाल इनके वेतन को जल्द से जल्द जारी करे. अगर ऐसा नहीं किया गया तो भाजपा इनके साथ मिलकर आंदोलन करेगी.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: बर्ड फ्लू के कारण बंद हुआ लाल किला, मायूस लौट रहे पर्यटक
गौरतलब है कि पिछले 7 दिनों से निगम कर्मचारी वेतन की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. नॉर्थ और ईस्ट MCD में हालात बेहद खराब हैं. निगम नेताओं का कहना है कि जिस 938 करोड़ रुपये के फंड को देने का दावा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया था, ऐसा कोई फंड नगर निगमों को नहीं मिला है.