नई दिल्ली: राजधानी में 12 मई को वोटिंग होनी है, नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आम आदमी पार्टी के एक प्रत्याशी के अलावा अभी तक किसी बड़े राजनीतिक दल के प्रत्याशियों ने नामांकन नहीं भरा है. कांग्रेस ने गठबंधन की संभावना को लेकर अभी तक प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है. तो वहीं बीजेपी के नामों पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.
बीजेपी के प्रत्याशियों के नामों के ऐलान के साथ बीजेपी के डिजिटल रथ पर भी सबकी निगाहें हैं. बीते हफ्ते प्रदेश बीजेपी ने प्रत्याशियों के समर्थन में लोगों से पार्टी के लिए वोट की अपील करने के लिए डिजिटल प्रचार रथ तैयार कराया, ये रथ प्रदेश दफ्तर के एक हिस्से में तैयार खड़ा है. लेकिन प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं होने की वजह से ये अभी तक दिल्ली में नहीं घूम पा रहा है
डिजिटल प्रचार रथ को भी प्रत्याशियों की सूची जारी होने का इंतजार है. ताकि वो प्रत्याशी के समर्थन में दिल्ली की मतदाताओं से वोट की अपील कर सकें. पार्टी ने इन प्रचार रथ को प्रत्याशी के लिए तैयार कराया, लेकिन प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं होने की सूरत में अगर इसका इस्तेमाल करेगी तो इसके लिए चुनाव आयोग से इजाजत लेनी होगी.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पिछले दिनों जब डिजिटल प्रचार रथ को औपचारिक झंडी दिखाकर रवाना किया था. तब कहा था कि यह दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ये ट्रक घूमेगा और इसके जरिये पार्टी के लिए प्रत्याशियों के समर्थन में वोट देने की अपील की जाएगी. एक रथ को दिल्ली के चार जगहों पर दिन भर में घूमना है. वहां पर लोगों की भीड़ जुटाने के लिए रथ के साथ बैंड भी होगा. जो पार्टी और केंद्र सरकार की योजनाओं को संदेश के तौर पर प्रस्तुत करेगा.