ETV Bharat / state

छात्रों की यूनिफॉर्म भत्ते में कटौती को लेकर भाजपा ने AAP पर साधा निशाना, कहा- स्कूल का बुनियादी ढांचा चरमरा गया

भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आप के नेताओं पर निशाना साधते हुए बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है दिल्‍ली नगर निगम के नेता मुकेश गोयल और एमसीडी मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय जिस दिन से सत्ता में आए हैं. तब से निगम के स्कूल का बुनियादी ढांचा चरमरा गया है.

aaa
यूनिफॉर्म भत्ते में कटौती
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 1:20 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने निगम के शिक्षा विभाग में राजनीति करने को लेकर दिल्‍ली नगर निगम के नेता मुकेश गोयल और MCD मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय जिस दिन से एमसीडी में सत्ता में आई हैं, तब से निगम के स्कूल का बुनियादी ढांचा चरमरा गया है, जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है. इसका सबसे ज्यादा नुकसान समाज के गरीब तबकों से आने वाले बच्चों को हो रहा है.

उन्होंने बताया कि एकेडमिक ईयर 2022-23 तक एमसीडी के सभी छात्रों को वार्षिक वर्दी भत्ते के रूप में 1100 रुपये मिलते थे. लेकिन अब एमसीडी प्रशासन ने वार्षिक वर्दी भत्ते में कटौती कर इसको मात्र 600 रुपये कर दिया है. पिछले साल तक एमसीडी स्कूलों के सभी छात्रों को वर्दी भत्ता मिलता था. जबकि इस बार से निगम ने केवल छात्राओं और अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के छात्रों को ही वर्दी भत्ता देने का निर्णय लिया है.

प्रवक्ता ने आप शासित निगम द्वारा स्कूल यूनिफॉर्म जैसी बुनियादी जरूरत के लिए छात्रों को जाति के आधार पर बाटें जाने को शर्मनाक करार दिया है. वहीं केंद्र सरकार द्वारा दिए गए सर्व शिक्षा अभियान फंड का इस्तेमाल वर्दी भत्ता दिए जाने पर हैरानी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले एकेडमिक ईयर तक एमसीडी के फंड से ही वार्षिक वर्दी भत्ता छात्रों को दिया गया था. निगम स्कूल के छात्रों को मिल रही सुविधाओं में कटौती कर रहा है. जिसे लेकर वरिष्ठ भाजपा पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही निगम आयुक्त को शिक्षा विभाग में चल रही अनियमित्ताओं को लेकर ज्ञापन देगा.

यह भी पढ़ें- JNU Fee Structure: जेएनयू में छात्रों से कितनी ली जाती है फीस, राज्यसभा में शिक्षा मंत्री ने बताया

नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने निगम के शिक्षा विभाग में राजनीति करने को लेकर दिल्‍ली नगर निगम के नेता मुकेश गोयल और MCD मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय जिस दिन से एमसीडी में सत्ता में आई हैं, तब से निगम के स्कूल का बुनियादी ढांचा चरमरा गया है, जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है. इसका सबसे ज्यादा नुकसान समाज के गरीब तबकों से आने वाले बच्चों को हो रहा है.

उन्होंने बताया कि एकेडमिक ईयर 2022-23 तक एमसीडी के सभी छात्रों को वार्षिक वर्दी भत्ते के रूप में 1100 रुपये मिलते थे. लेकिन अब एमसीडी प्रशासन ने वार्षिक वर्दी भत्ते में कटौती कर इसको मात्र 600 रुपये कर दिया है. पिछले साल तक एमसीडी स्कूलों के सभी छात्रों को वर्दी भत्ता मिलता था. जबकि इस बार से निगम ने केवल छात्राओं और अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के छात्रों को ही वर्दी भत्ता देने का निर्णय लिया है.

प्रवक्ता ने आप शासित निगम द्वारा स्कूल यूनिफॉर्म जैसी बुनियादी जरूरत के लिए छात्रों को जाति के आधार पर बाटें जाने को शर्मनाक करार दिया है. वहीं केंद्र सरकार द्वारा दिए गए सर्व शिक्षा अभियान फंड का इस्तेमाल वर्दी भत्ता दिए जाने पर हैरानी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले एकेडमिक ईयर तक एमसीडी के फंड से ही वार्षिक वर्दी भत्ता छात्रों को दिया गया था. निगम स्कूल के छात्रों को मिल रही सुविधाओं में कटौती कर रहा है. जिसे लेकर वरिष्ठ भाजपा पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही निगम आयुक्त को शिक्षा विभाग में चल रही अनियमित्ताओं को लेकर ज्ञापन देगा.

यह भी पढ़ें- JNU Fee Structure: जेएनयू में छात्रों से कितनी ली जाती है फीस, राज्यसभा में शिक्षा मंत्री ने बताया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.