ETV Bharat / state

दिल्ली में कांग्रेस को एक और झटका, दिल्ली देहात से कांग्रेस के विधायक रहे सुमेश शौकीन AAP में शामिल - SURESH SHAUKEEN JOINS AAP

-सुमेश शौकीन ने कहा, विकास कार्यों से काफी प्रभावित. -अरविंद केजरीवाल ने पार्टी में किया उनका स्वागत.

'आप' में शामिल हुए सुमेश शौकीन
'आप' में शामिल हुए सुमेश शौकीन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 18, 2024, 4:25 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली देहात में सक्रिय नेता व कांग्रेस से पूर्व विधायक सुमेश शौकीन ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उनका पार्टी में स्वागत किया. इस दौरान सुमेश शौकीन ने कहा, मैं दिल्ली देहात के विकास कार्यों से मैं काफी प्रभावित हूं. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली देहात को दिल्ली से जोड़ने का काम किया है. 11 साल के कार्यकाल में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में बहुत ही सराहनीय काम हुए हैं. मैंने आम आदमी पार्टी के कार्यकाल में लोगों के कार्य करने के क्षमता को देखा है. अभी तक मैंने सिर्फ लोगों के लिए ही काम किया है. अब मैं अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर लोगों के हित के लिए काम करूंगा.

वहीं, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार आने से पहले दिल्ली देहात इलाके को नजरअंदाज किया जाता था. वहां रहने वाले लोगों को नहीं लगता था कि वह दिल्ली का हिस्सा हैं. आम आदमी पार्टी की सरकार से पहले मुख्यमंत्री रही शीला दीक्षित को यह नहीं पता था कि दिल्ली में खेती भी होती है.

किसानों को दिया गया मुआवजा: उन्होंने बताया, 2015 के बाद फसल खराब होने पर बीस हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया गया. इसके बाद से दिल्ली देहात के विकास का सिलसिला चालू हुआ. इतना ही नहीं, सीवर कनेक्टिविटी, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, सड़के व स्कूल बनवाए गए. यही विकास कार्य देखकर शौकीन आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं.

कैलाश गहलोत पर कही ये बात: दिल्ली सरकार में मंत्री रहे कैलाश गहलोत ने इस्तीफा देकर अब भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. इससे आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. कैलाश गहलोत के बीजेपी में शामिल होने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह (कैलाश गहलोत) स्वतंत्र हैं और जहां चाहें, वहां जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- BJP में शामिल हुए आतिशी सरकार के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत, केजरीवाल बोले- वो फ्री हैं, जहां मर्जी हो जाएं

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री आतिशी के पास कैलाश गहलोत के सभी विभाग, यहां देखें सूची

नई दिल्ली: दिल्ली देहात में सक्रिय नेता व कांग्रेस से पूर्व विधायक सुमेश शौकीन ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उनका पार्टी में स्वागत किया. इस दौरान सुमेश शौकीन ने कहा, मैं दिल्ली देहात के विकास कार्यों से मैं काफी प्रभावित हूं. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली देहात को दिल्ली से जोड़ने का काम किया है. 11 साल के कार्यकाल में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में बहुत ही सराहनीय काम हुए हैं. मैंने आम आदमी पार्टी के कार्यकाल में लोगों के कार्य करने के क्षमता को देखा है. अभी तक मैंने सिर्फ लोगों के लिए ही काम किया है. अब मैं अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर लोगों के हित के लिए काम करूंगा.

वहीं, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार आने से पहले दिल्ली देहात इलाके को नजरअंदाज किया जाता था. वहां रहने वाले लोगों को नहीं लगता था कि वह दिल्ली का हिस्सा हैं. आम आदमी पार्टी की सरकार से पहले मुख्यमंत्री रही शीला दीक्षित को यह नहीं पता था कि दिल्ली में खेती भी होती है.

किसानों को दिया गया मुआवजा: उन्होंने बताया, 2015 के बाद फसल खराब होने पर बीस हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया गया. इसके बाद से दिल्ली देहात के विकास का सिलसिला चालू हुआ. इतना ही नहीं, सीवर कनेक्टिविटी, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, सड़के व स्कूल बनवाए गए. यही विकास कार्य देखकर शौकीन आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं.

कैलाश गहलोत पर कही ये बात: दिल्ली सरकार में मंत्री रहे कैलाश गहलोत ने इस्तीफा देकर अब भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. इससे आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. कैलाश गहलोत के बीजेपी में शामिल होने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह (कैलाश गहलोत) स्वतंत्र हैं और जहां चाहें, वहां जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- BJP में शामिल हुए आतिशी सरकार के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत, केजरीवाल बोले- वो फ्री हैं, जहां मर्जी हो जाएं

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री आतिशी के पास कैलाश गहलोत के सभी विभाग, यहां देखें सूची

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.