ETV Bharat / sports

PCB ने आकिब जावेद को बनाया पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया हेड कोच, जानिए कब तक रहेगा कार्यकाल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को नया बाइट-बॉल हेड कोच मिल चुका है. पीसीबी ने इस पद के लिए आकिब जावेद के नाम का ऐलान किया है.

Pakistan men's cricket team
पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 2 hours ago

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा ऐलान करते हुए आकिब जावेद को पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम का अंतरिम वाइट-बॉल हेड कोच नियुक्त किया है. इसका ऐलान पीसीबी और आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर किया है.

आकिब जावेद बने पाकिस्तान के नए हेड कोच
पीसीबी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के अंतरिम मुख्य कोच के रूप में आकिब जावेद की नियुक्ति की घोषणा की है. जावेद पाकिस्तान के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. उन्हें जेसन गिलेस्पी की जगह पर टीम के अंतरिम हेड कोच का कार्यभार संभाला है. गिलेस्पी वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में टीम की देखरेख कर रहे हैं. गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद गिलेस्पी ने यह भूमिका संभाली थी.

आकिब अब गिलेस्पी की लेंगे जगह
अब गिलेस्पी को भी इस पद से हटा दिया गया है, उनकी जगह पर आकिब अब इस पद को संभालेंगे. वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक इस पद पर बने रहे गैं. इसके साथ ही गिलेस्पी अब केवल लाल गेंद वाली टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे. दक्षिण अफ्रीका के आगामी टेस्ट दौरे के लिए टीम के साथ बने रहेंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक रहेगा फिलहाल कार्यकाल
आकिब पुरुषों की राष्ट्रीय चयन समिति के एक वरिष्ठ सदस्य के रूप में काम करना जारी रखेंगे और आठ टीमों के टूर्नामेंट के समापन के बाद उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी. ऐसे में साफ है कि अब तक आकिब को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कार्यभार सौंपा गया है. इसके बाद उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनके आगे के कार्यकाल पर फैसला लिया जाएगा. पाकिस्तान ने हाल में बाबर आजम को हटाकर मोहम्मद रिजवान को वाइट बॉल कप्तान नियुक्त किया है.

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीकाई कोच गैरी कर्स्टन जो कि पाकिस्तान के हेड कोच थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे से पहले पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद गिलेस्पी को वाइट-बॉल टीम का कोच बनाया गया था. अब उनकी भी छुट्टी हो गई है.

ये खबर भी पढ़ें : दिग्गज का बयान: 'पर्थ की पिच पर बकरी छोड़ों, कमिंस घबरा जाएंगे', विराट और गंभीर को थोड़ा टाइम दो...

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा ऐलान करते हुए आकिब जावेद को पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम का अंतरिम वाइट-बॉल हेड कोच नियुक्त किया है. इसका ऐलान पीसीबी और आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर किया है.

आकिब जावेद बने पाकिस्तान के नए हेड कोच
पीसीबी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के अंतरिम मुख्य कोच के रूप में आकिब जावेद की नियुक्ति की घोषणा की है. जावेद पाकिस्तान के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. उन्हें जेसन गिलेस्पी की जगह पर टीम के अंतरिम हेड कोच का कार्यभार संभाला है. गिलेस्पी वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में टीम की देखरेख कर रहे हैं. गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद गिलेस्पी ने यह भूमिका संभाली थी.

आकिब अब गिलेस्पी की लेंगे जगह
अब गिलेस्पी को भी इस पद से हटा दिया गया है, उनकी जगह पर आकिब अब इस पद को संभालेंगे. वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक इस पद पर बने रहे गैं. इसके साथ ही गिलेस्पी अब केवल लाल गेंद वाली टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे. दक्षिण अफ्रीका के आगामी टेस्ट दौरे के लिए टीम के साथ बने रहेंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक रहेगा फिलहाल कार्यकाल
आकिब पुरुषों की राष्ट्रीय चयन समिति के एक वरिष्ठ सदस्य के रूप में काम करना जारी रखेंगे और आठ टीमों के टूर्नामेंट के समापन के बाद उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी. ऐसे में साफ है कि अब तक आकिब को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कार्यभार सौंपा गया है. इसके बाद उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनके आगे के कार्यकाल पर फैसला लिया जाएगा. पाकिस्तान ने हाल में बाबर आजम को हटाकर मोहम्मद रिजवान को वाइट बॉल कप्तान नियुक्त किया है.

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीकाई कोच गैरी कर्स्टन जो कि पाकिस्तान के हेड कोच थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे से पहले पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद गिलेस्पी को वाइट-बॉल टीम का कोच बनाया गया था. अब उनकी भी छुट्टी हो गई है.

ये खबर भी पढ़ें : दिग्गज का बयान: 'पर्थ की पिच पर बकरी छोड़ों, कमिंस घबरा जाएंगे', विराट और गंभीर को थोड़ा टाइम दो...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.