- LIVE- किसानों का भारत बंद : लगभग सभी विपक्षी दलों का समर्थन, महाराष्ट्र में रोकी ट्रेन
कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सिंघु बॉर्डर पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. किसान यूनियनों ने आज कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद का आवाह्न किया है.
- आठ दिसंबर से पहले कब हुआ भारत बंद और कितना हुआ नुकसा
आठ दिसंबर को भारत बंद बुलाया गया है. इससे पहले इसी साल 26 नवंबर को देशव्यापी बंद रखा गया था. 10 मजदूर संगठनों द्वारा बुलाई गई इस हड़ताल से देश को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ. दो सितंबर 2015 को बंदी की वजह से एक दिन में देश को 25 हजार करोड़ का नुकसान पहुंचा था. आइए जानते हैं.
- दिल्ली: 3.15 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, सक्रिय मरीज पहली बार 4 फीसदी से कम
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर लगातार दूसरे दिन 4 फीसदी से भी नीचे आ गई है. वहीं रिकवरी दर भी लगातार दूसरे दिन 94 फीसदी से ज्यादा है. गौर करने वाली बात यह है कि मरीजों की दर पहली बार 4 फीसदी से नीचे आ गई है.
- NH9 पर भारत बंद की तैयारी पूरी, किसान NH9 को करेंगे जाम
NH9 पर प्रदर्शन कर रहे किसान गीले कंबलों के सहारे अपनी रातें काट रहे हैं. क्योंकि सुबह के समय यह काफी मात्रा में ओस गिर रही है, लेकिन प्रदर्शनकारी किसान सड़क से हटकर नीचे जाने को तैयार नहीं है.
- राजधानी में कोहरे का कहर, विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम
दिल्ली में कोहरे का कहर दिखना शुरू हो गया है. मंगलवार सुबह 7 बजे यहां विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम है, जिसके चलते सड़क पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
- गौतमबुद्ध नगर: 24 घंटे में 80 हुए पॉजिटिव, 130 हुए डिस्चार्ज
गौतमबुद्ध नगर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 80 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,456 हो गई है. जिले में अब तक 22,46 लोग ठीक हो चुके हैं. अब 990 एक्टिव केस हैं. कोरोना की वजह से 84 लोगों की जान जा चुकी है.
- ग्रेटर नोएडा: स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, 18 गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के जगत फार्म मार्केट में चल रहे स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार में लिप्त 7 महिलाओं समेत 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.
- किसान आंदोलन के तहत बंद रहेंगी दिल्ली की सभी सब्जी मंडियांः APMC
दिल्ली सरकार के कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी) ने किसानों के भारत बंद को समर्थन का ऐलान किया है. बता दें कि राजधानी में सभी सब्जी मंडियों का संचालन एपीएमसी द्वारा किया जाता है.
- दिल्ली बीजेपी के पूर्व महामंत्री ने शुरू की आवारा जानवरों को ठंड से बचाने की मुहिम
मौसम विज्ञानियों के अनुमान लगाया है कि पहले के मुकाबले इस वर्ष ज्यादा सर्दी पड़ेंगी. इसे देखते हुए दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व महामंत्री राजेश भाटिया ने जानवरों को ठंड से बचाने की मुहिम शुरू की है.
- भारत बंद: साकेत में कुछ दुकानदार करेंगे समर्थन, तो कुछ खोलेंगे अपनी दुकाने
विभिन्न किसान संगठनों द्वारा अपने विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली में प्रवेश करने वाले कई बॉर्डर पर प्रदर्शन किया जा रहा है. सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसानों ने अब भारत बंद करने का ऐलान किया है. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी इसका समर्थन कर रही है.