ETV Bharat / state

ICC Cricket World Cup 2023: 6 नवंबर को मैच से पहले अरुण जेटली स्टेडियम में शाम को बांग्लादेश की टीम ने किया अभ्यास - DDCA Media Coordinator Praveen Soni

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 6 नवंबर को खेले जाने वाले विश्व कप मैच से पहले बांग्लादेश की टीम ने अरुण जेटली स्टेडियम में शाम को अभ्यास किया. ICC Cricket World Cup 2023

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 4, 2023, 9:26 PM IST

नई दिल्ली: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 6 नवंबर को खेले जाने वाले विश्व कप मैच से पहले शनिवार शाम 6 बजे से बांग्लादेश की टीम ने प्रैक्टिस किया. जबकि इससे पहले दोपहर के सत्र में श्रीलंका की टीम ने अपना अभ्यास सत्र प्रदूषण की वजह से रद्द कर दिया था. वहीं, एक दिन पहले बांग्लादेश की टीम ने भी अपना अभ्यास सत्र दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बहुत ज्यादा खराब होने के कारण खांसी और उल्टी की दिक्कत के बाद रद्द कर दिया था.

डीडीसीए के मीडिया कोऑर्डिनेटर प्रवीन सोनी ने बताया कि शनिवार शाम को 6 बजे से बांग्लादेश की टीम ने अपना अभ्यास सत्र शुरू कर दिया था, जो अभी तक जारी है. उन्होंने बताया कि सोमवार को विश्व कप मैच से पहले दिल्ली नगर निगम और डीडीसीए मिलकर स्टेडियम के अंदर प्रदूषण को कम करने के लिए पानी आदि का छिड़काव करेंगे.

हालांकि बाहर के मुकाबले स्टेडियम के अंदर प्रदूषण कम है. इसलिए मैच वाले दिन खिलाड़ियों के मास्क पहनकर खेलने की संभावना नहीं है. उन्होंने बताया कि अभी श्रीलंका की टीम के पास कल भी अभ्यास करने का समय है. इसलिए आज का अभ्यास सत्र रद्द करने से टीम की तैयारी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बता दें कि दिल्ली में पिछले एक सप्ताह से हवा की गुणवत्ता इतनी खराब है कि लोगों को खांसी, आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक्यूआई का स्तर लगातार 400 के पार बना हुआ है, जो बेहद खतरनाक श्रेणी में माना जाता है.

बता दें कि इस समय दिल्ली में गंभीर प्रदूषण की स्थिति के चलते ग्रैप -3 की पाबंदियां लागू हैं. जिला प्रशासन के एक अधिकारी के अनुसार स्टेडियम के आसपास कई टीमों को लगाया जा रहा है. ये टीमें खुले में आग जलाने से लेकर के प्रदूषण बढ़ाने वाले अन्य कई कारकों पर नजर रखेंगी. सड़कों पर धूल को कम करने के लिए पानी का छिड़काव और सप्रेटेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते बांग्लादेश के बाद अब श्रीलंका ने भी रद्द किया अपना अभ्यास सत्र



नई दिल्ली: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 6 नवंबर को खेले जाने वाले विश्व कप मैच से पहले शनिवार शाम 6 बजे से बांग्लादेश की टीम ने प्रैक्टिस किया. जबकि इससे पहले दोपहर के सत्र में श्रीलंका की टीम ने अपना अभ्यास सत्र प्रदूषण की वजह से रद्द कर दिया था. वहीं, एक दिन पहले बांग्लादेश की टीम ने भी अपना अभ्यास सत्र दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बहुत ज्यादा खराब होने के कारण खांसी और उल्टी की दिक्कत के बाद रद्द कर दिया था.

डीडीसीए के मीडिया कोऑर्डिनेटर प्रवीन सोनी ने बताया कि शनिवार शाम को 6 बजे से बांग्लादेश की टीम ने अपना अभ्यास सत्र शुरू कर दिया था, जो अभी तक जारी है. उन्होंने बताया कि सोमवार को विश्व कप मैच से पहले दिल्ली नगर निगम और डीडीसीए मिलकर स्टेडियम के अंदर प्रदूषण को कम करने के लिए पानी आदि का छिड़काव करेंगे.

हालांकि बाहर के मुकाबले स्टेडियम के अंदर प्रदूषण कम है. इसलिए मैच वाले दिन खिलाड़ियों के मास्क पहनकर खेलने की संभावना नहीं है. उन्होंने बताया कि अभी श्रीलंका की टीम के पास कल भी अभ्यास करने का समय है. इसलिए आज का अभ्यास सत्र रद्द करने से टीम की तैयारी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बता दें कि दिल्ली में पिछले एक सप्ताह से हवा की गुणवत्ता इतनी खराब है कि लोगों को खांसी, आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक्यूआई का स्तर लगातार 400 के पार बना हुआ है, जो बेहद खतरनाक श्रेणी में माना जाता है.

बता दें कि इस समय दिल्ली में गंभीर प्रदूषण की स्थिति के चलते ग्रैप -3 की पाबंदियां लागू हैं. जिला प्रशासन के एक अधिकारी के अनुसार स्टेडियम के आसपास कई टीमों को लगाया जा रहा है. ये टीमें खुले में आग जलाने से लेकर के प्रदूषण बढ़ाने वाले अन्य कई कारकों पर नजर रखेंगी. सड़कों पर धूल को कम करने के लिए पानी का छिड़काव और सप्रेटेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते बांग्लादेश के बाद अब श्रीलंका ने भी रद्द किया अपना अभ्यास सत्र



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.