ETV Bharat / state

गाजियाबाद में बने इलेक्ट्रिक पोल्स से जगमगाएगी अयोध्या, मोहन इंडस्ट्रीज ने 180 पोल्स किए तैयार - तकरीबन डेढ़ सौ पोल्स लग चुके हैं

Ayodhya will shine with Ghaziabad electric poles:अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है. सजावट की भव्यता में चार चांद लगाने के लिए इलेक्ट्रिक पोल्स भी लगाए जा रहे हैं. इस इलेक्ट्रिक पोल्स को लगाने का काम गाजियाबाद के मोहन इंडस्ट्रीज को मिला है. जिसको लेकर मोहन इंडस्ट्रीज के मालिक और वर्कस काफी खुश हैं.

गाजियाबाद में बने इलेक्ट्रिक पोल्स से जगमगाएगी अयोध्या
गाजियाबाद में बने इलेक्ट्रिक पोल्स से जगमगाएगी अयोध्या
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 12, 2023, 2:28 PM IST

गाजियाबाद में बने इलेक्ट्रिक पोल्स से जगमगाएगी अयोध्या

नई दिल्ली/गाजियाबाद: 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में भव्य तैयारियां की जा रही है. इस मौके पर रामनगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. इसी सजावट में हिस्सेदारी मिली है साहिबाबाद स्थित मोहन इंडस्ट्रीज के मालिक नितिन पांचाल को. इन्हें 180 पोल्स तैयार करने की जिम्मेदारी मिली है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से लेकर रामनगरी को सजाने में भगवान श्री दूधेश्वर नाथ की धरती कहे जाने वाले गाजियाबाद का अहम योगदान है.

गाजियाबाद के मोहन इंडस्ट्रीज में बने इलेक्ट्रिक पोल्स से रामनगरी जगमगाएगी. साहिबाबाद स्थित मोहन इंडस्ट्रीज के मालिक नितिन बताते हैं कि उनकी कंपनी द्वारा तैयार किए गए इलेक्ट्रिक पोल्स केदारनाथ में लगे हुए हैं. नितिन बताते हैं कि जब उन्हें राम नगरी के लिए इलेक्ट्रिक पोल्स का ऑर्डर मिला तब उन्हे बहुत खुशी हुई. टीम के साथ जब उन्होंने इस बात को साझा किया कि रामनगरी में लगने के लिए तकरीबन 180 पोल्स उनकी कंपनी में तैयार होंगे तो उनकी टीम भी काफी खुश हुई. इलेक्ट्रिक पोल्स को तैयार करने के लिए पहले डिजाइन तैयार किया गया. जिसके बाद फैक्ट्री में पोल्स तैयार होने की प्रिक्रिया शुरू हुई.

ये भी पढ़ें :राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में गाजियाबाद के श्री दूधेश्वर वेद विद्या पीठ के आचार्य करेंगे वेद पाठ

नितिन बताते हैं कि मोहन इंडस्ट्रीज खुद को बेहद सौभाग्यशाली मानती है कि हमें रामनगरी अयोध्या के लिए काम करने का मौका मिला है. गाजियाबाद में बड़ी संख्या में फैब्रिकेशन की इंडस्ट्रीज है लेकिन भगवान राम ने इस काम के लिए हमें चुना गया है इससे हम बहुत खुश हैं. यहां पर नौ मीटर और साढ़े चार मीटर के इलेक्ट्रिक पोल्स तैयार किए हैं. नौ मीटर के इलेक्ट्रिक पोल्स डिवाइडर पर लगाए गए हैं. जबकि साढ़े चार मीटर के इलेक्ट्रिक पोल्स सड़क के दोनों तरफ लगे हुए हैं.
राम मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते पर तकरीबन एक किलोमीटर के हिस्से पर यह पोल लगे रहे हैं. तकरीबन डेढ़ सौ पोल्स लग चुके हैं बाकी बचे पोल का आर्डर हाल ही में अयोध्या के लिए रवाना हुआ है. मोहन इंडस्ट्रीज के सभी कर्मचारी का कहना है कि वे अपना काम खत्म कर अयोध्या जाकर राम मंदिर के दर्शन करेंगे.


ये भी पढ़ें :अयोध्या राम मंदिर के पुजारी के लिए चयनित हुए मोहित पांडे, दूधेश्वर वेद विद्यापीठ के रह चुके विद्यार्थी

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.