ETV Bharat / state

Delhi: छह राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजों से अरविंद केजरीवाल खुश, जानिए क्या है वजह

छह राज्यों के उपचुनाव के नतीजों को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है कि शक्तिशाली I.N.D.I.A गठबंधन से बीजेपी बौखला गई है. और इसी वजह से वह देश का नाम बदलना चाहती है.

ऑफलाइन-ऑनलाइन मोड में चुनाव प्रचार में जुटे छात्र संगठन
ऑफलाइन-ऑनलाइन मोड में चुनाव प्रचार में जुटे छात्र संगठन
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 9, 2023, 2:02 PM IST

नई दिल्ली: छह राज्यों में हुए उपचुनाव में इंडिया गठबंधन ने चार और बीजेपी ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है. इन नतीजों से आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुश हैं. केजरीवाल ने उपचुनाव के नतीजे को इंडिया गठबंधन की जीत बताया है. केजरीवाल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है कि I.N.D.I.A गठबंधन बहुत शक्तिशाली है. यही कारण है बीजेपी की बौखलाहट का. यही कारण है कि बीजेपी देश का नाम ही बदलना चाहती है.

ये भी पढ़ें: G20 summit: CM केजरीवाल ने कहा- विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए दिल्ली तैयार, देखें वीडियो

उपचुनाव नतीजे को लेकर मीडिया को प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए अरविंद केजरीवाल ने I.N.D.I.A. गठबंधन को लेकर कहा कि इंडिया नाम के एलाइंस बनने से बीजेपी घबरा गई है. गत 5 सितंबर को G-20 शिखर सम्मेलन से पहले कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया था.

कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया है कि G-20 सम्मेलन के लिए 9 सितंबर को होने वाली रात्रिभोज के लिए जो निमंत्रण पत्र राष्ट्रपति भवन की तरफ से भेजे गए हैं, उनमें आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया को बदल दिया गया है. इसमें इंडिया शब्द को हटाया गया है और " प्रेसिडेंट ऑफ भारत" का इस्तेमाल किया गया है. इस पर आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी.

तब अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि बहुत सारी पार्टियों ने मिलकर एलायंस का नाम इंडिया रखा है, इससे बीजेपी बौखला गई है. अगर पार्टियों के गठबंधन का नाम इंडिया बन जाता है तो क्या हम देश का नाम बदल देंगे? देश 140 करोड़ लोगों का है. किसी पार्टी का नहीं है. केजरीवाल ने आगे कहा कि अगर इस एलायंस ने अपना नाम बदलकर भारत रख लिया तो क्या भारत नाम भी बदल देंगे? फिर भारत का नाम क्या रखेंगे ? यह क्या मजाक है.

यह देश हजारों साल पुराना भारत देश है. इतनी पुरानी संस्कृति है. इसका नाम केवल इसलिए बदला जा रहा है क्योंकि इंडिया एलायंस बन गया. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को लग रहा है कि वोट कम हो जाएंगे. इसीलिए भारत नाम रख लिया. इंडिया एलायंस बनने के बाद जो रेस्पॉन्स मिल रहा है, बीजेपी वाले इससे बहुत बौखलाए हुए हैं.

हालांकि राष्ट्रपति की तरफ से डिनर के लिए भेजे गए निमंत्रण पत्र पर भारत लिखे होने से अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं संग अरविंद केजरीवाल ने भी उक्त प्रतिक्रिया दी थी, आज केजरीवाल उस डिनर में शामिल होने जाएंगे.

ये भी पढ़ें: G20 Summit In India: राष्ट्रपति के डिनर में जाएंगे CM केजरीवाल, G20 के राष्ट्राध्यक्षों के स्वागत के लिए कल होगा रात्रिभोज



नई दिल्ली: छह राज्यों में हुए उपचुनाव में इंडिया गठबंधन ने चार और बीजेपी ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है. इन नतीजों से आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुश हैं. केजरीवाल ने उपचुनाव के नतीजे को इंडिया गठबंधन की जीत बताया है. केजरीवाल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है कि I.N.D.I.A गठबंधन बहुत शक्तिशाली है. यही कारण है बीजेपी की बौखलाहट का. यही कारण है कि बीजेपी देश का नाम ही बदलना चाहती है.

ये भी पढ़ें: G20 summit: CM केजरीवाल ने कहा- विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए दिल्ली तैयार, देखें वीडियो

उपचुनाव नतीजे को लेकर मीडिया को प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए अरविंद केजरीवाल ने I.N.D.I.A. गठबंधन को लेकर कहा कि इंडिया नाम के एलाइंस बनने से बीजेपी घबरा गई है. गत 5 सितंबर को G-20 शिखर सम्मेलन से पहले कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया था.

कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया है कि G-20 सम्मेलन के लिए 9 सितंबर को होने वाली रात्रिभोज के लिए जो निमंत्रण पत्र राष्ट्रपति भवन की तरफ से भेजे गए हैं, उनमें आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया को बदल दिया गया है. इसमें इंडिया शब्द को हटाया गया है और " प्रेसिडेंट ऑफ भारत" का इस्तेमाल किया गया है. इस पर आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी.

तब अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि बहुत सारी पार्टियों ने मिलकर एलायंस का नाम इंडिया रखा है, इससे बीजेपी बौखला गई है. अगर पार्टियों के गठबंधन का नाम इंडिया बन जाता है तो क्या हम देश का नाम बदल देंगे? देश 140 करोड़ लोगों का है. किसी पार्टी का नहीं है. केजरीवाल ने आगे कहा कि अगर इस एलायंस ने अपना नाम बदलकर भारत रख लिया तो क्या भारत नाम भी बदल देंगे? फिर भारत का नाम क्या रखेंगे ? यह क्या मजाक है.

यह देश हजारों साल पुराना भारत देश है. इतनी पुरानी संस्कृति है. इसका नाम केवल इसलिए बदला जा रहा है क्योंकि इंडिया एलायंस बन गया. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को लग रहा है कि वोट कम हो जाएंगे. इसीलिए भारत नाम रख लिया. इंडिया एलायंस बनने के बाद जो रेस्पॉन्स मिल रहा है, बीजेपी वाले इससे बहुत बौखलाए हुए हैं.

हालांकि राष्ट्रपति की तरफ से डिनर के लिए भेजे गए निमंत्रण पत्र पर भारत लिखे होने से अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं संग अरविंद केजरीवाल ने भी उक्त प्रतिक्रिया दी थी, आज केजरीवाल उस डिनर में शामिल होने जाएंगे.

ये भी पढ़ें: G20 Summit In India: राष्ट्रपति के डिनर में जाएंगे CM केजरीवाल, G20 के राष्ट्राध्यक्षों के स्वागत के लिए कल होगा रात्रिभोज



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.