नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता अरुंधति रॉय ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि NPR के लिए जब उनसे डेटा मांगा जाए तो वे नाम 'रंगा बिल्ला' और पता '7 रेस कोर्स' बताएं.
वरिष्ठ लेखिका ने छात्रों को सलाह देते हुए कहा, ‘हमें इसके खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से लड़ना होगा. एनपीआर के लिए जब वे जानकारी मांगने आपके घर आएं तो आप उन्हें दूसरा नाम बता दें, हम पांच नामों में कोई चुनेंगे जैसे रंगा, बिल्ला, कुंगफू, कुत्ता. आपका पता पूछें तो 7 रेस कोर्स (प्रधानमंत्री के घर का पता) लिखवाइए. '