नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से संबद्ध कॉलेजों और देश के अन्य विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रोग्राम में दाखिले के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) का आयोजन किया जाता है. इस टेस्ट में शामिल छात्र ही विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होते हैं. सत्र 2022-23 में भी यही प्रक्रिया अपनाई गई. वहीं, सत्र 2023-24 के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के चेयरमैन जगदीश कुमार ने बताया है कि CUET UG के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए गुरुवार रात से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि छात्र इस बात का ध्यान रखें कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) में आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख 12 मार्च है, इसलिए जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें. जानकारी के लिए बताते चलें कि गत वर्ष बारहवीं के परिणाम में देरी के चलते कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करने में काफी देरी हुई थी. हालांकि गत वर्ष पहली बार CUET UG में आए अंकों के आधार पर दाखिला सुनिश्चित किया गया.
तीन शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षाः विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के चेयरमैन जगदीश कुमार ने बताया कि उम्मीदवारों की संख्या और विषय विकल्पों के आधार पर परीक्षा कई दिनों में तीन पालियों में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार सीयूईटी (यूजी) 2023 के लिए "ऑनलाइन" मोड के माध्यम से केवल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं.
दिक्कत है तो ऐसे करें संपर्कः यूजीसी के चेयरमैन जगदीश कुमार ने बताया कि यदि किसी उम्मीदवार को सीयूईटी (यूजी) 2023 के लिए आवेदन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है, तो वह 011 - 40759000/011 - 69227700 पर संपर्क कर सकता है या cuet-ug@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकता है.