ETV Bharat / state

दिल्ली में चलेंगी एप बेस्ड प्रीमियम बसें, केजरीवाल बोले- पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में आएगा बड़ा बदलाव - App based premium buses will run in Delhi

App based premium bus: दिल्ली में ऐप बेस्ड प्रीमियम बस चलेंगी. राजधानी में शुरू होने वाली इस बस सेवा में लग्जरी बसें चलाई जाएंगी. वाई फाई जैसी अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 21, 2023, 5:39 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एप बेस्ड प्रीमियम बस सेवा शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है. एलजी वीके सक्सेना की मंजूरी के बाद मंगलवार को प्रीमियम बस सेवा के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया. एप बेस्ड प्रीमियम बस सेवा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत लग्जरी बसें चलाई जाएंगी. इन बसों में एसी, वाईफाई, जीपीएस, पैनिक बटन, डिजिटल डिसप्ले जैसी अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी.

केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, "मुझे उम्मीद है ये सेवा दिल्ली की पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में बहुत बड़ा बदलाव लाएगी. लोग अपनी कार और स्कूटर छोड़कर बसों में सफ़र करना शुरू करेंगे. पिछले चार वर्षों में इसे सार्थक बनाने के लिए हम लोगों ने काफी मेहनत की."

  • मुझे उम्मीद है ये सेवा दिल्ली की पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में बहुत बड़ा बदलाव लाएगी। लोग अपनी कार और स्कूटर छोड़कर बसों में सफ़र करना शुरू करेंगे। पिछले चार वर्षों में इसे सार्थक बनाने के लिये हम लोगों ने काफ़ी मेहनत की। https://t.co/kypbUy5Q60

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रीमियम बस चलाने के लाइसेंस धारक अपने अनुसार रूट और किराया निर्धारित कर सकते हैं. एप पर यात्री टिकट बुक करने से पहले किराया देख सकेंगे. डायनेमिक प्राइसिंग की अनुमति होगी. लाइसेंस धारक बस का किराया कम या ज्यादा अपने अनुसार कर सकता है, लेकिन डीटीसी के अधिकतम किराए से कम नहीं हो सकता. इतना ही नहीं, बस में यात्रियों से किराया केवल डिजिटल माध्यम से लिया जा सकेगा. इससे पारदर्शिता भी रहेगी और पेपरलेस टिकटिंग होगी. बस में किसी को फिजिकल टिकट नहीं दिया जाएगा. जो पहले से बुकिंग करेगा उसी को यात्रा की इजाजत होगी.

बुकिंग लेने के बाद यात्रा नहीं कर सकेंगे रद्द: प्रीमियम बस सेवा के लाइसेंस धारक यदि यात्रा की बुकिंग ले लेते हैं तो वह इसे रद्द नहीं कर सकेंगे. इससे यात्रियों को असुविधा नहीं होगी. सिर्फ आकस्मिक स्थिति में ही यात्रा को रद्द किया जा सकता है.

निजी वाहन छोड़ बस में सफर करेंगे लोग: मुख्यमंत्री केजरीवाल को उम्मीद है कि प्रीमियम बस सेवा शुरू होने से ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में बड़ा बदलाव आएगा. लोग अपने निजी वाहन छोड़कर बसों में सफर करना शुरू करेंगे. यदि लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट की ओर रुख करते हैं तो दिल्ली में जाम और प्रदूषण की समस्या से निजात मिलेगी, जो वर्तमान में एक बड़ी समस्या है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एप बेस्ड प्रीमियम बस सेवा शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है. एलजी वीके सक्सेना की मंजूरी के बाद मंगलवार को प्रीमियम बस सेवा के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया. एप बेस्ड प्रीमियम बस सेवा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत लग्जरी बसें चलाई जाएंगी. इन बसों में एसी, वाईफाई, जीपीएस, पैनिक बटन, डिजिटल डिसप्ले जैसी अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी.

केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, "मुझे उम्मीद है ये सेवा दिल्ली की पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में बहुत बड़ा बदलाव लाएगी. लोग अपनी कार और स्कूटर छोड़कर बसों में सफ़र करना शुरू करेंगे. पिछले चार वर्षों में इसे सार्थक बनाने के लिए हम लोगों ने काफी मेहनत की."

  • मुझे उम्मीद है ये सेवा दिल्ली की पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में बहुत बड़ा बदलाव लाएगी। लोग अपनी कार और स्कूटर छोड़कर बसों में सफ़र करना शुरू करेंगे। पिछले चार वर्षों में इसे सार्थक बनाने के लिये हम लोगों ने काफ़ी मेहनत की। https://t.co/kypbUy5Q60

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रीमियम बस चलाने के लाइसेंस धारक अपने अनुसार रूट और किराया निर्धारित कर सकते हैं. एप पर यात्री टिकट बुक करने से पहले किराया देख सकेंगे. डायनेमिक प्राइसिंग की अनुमति होगी. लाइसेंस धारक बस का किराया कम या ज्यादा अपने अनुसार कर सकता है, लेकिन डीटीसी के अधिकतम किराए से कम नहीं हो सकता. इतना ही नहीं, बस में यात्रियों से किराया केवल डिजिटल माध्यम से लिया जा सकेगा. इससे पारदर्शिता भी रहेगी और पेपरलेस टिकटिंग होगी. बस में किसी को फिजिकल टिकट नहीं दिया जाएगा. जो पहले से बुकिंग करेगा उसी को यात्रा की इजाजत होगी.

बुकिंग लेने के बाद यात्रा नहीं कर सकेंगे रद्द: प्रीमियम बस सेवा के लाइसेंस धारक यदि यात्रा की बुकिंग ले लेते हैं तो वह इसे रद्द नहीं कर सकेंगे. इससे यात्रियों को असुविधा नहीं होगी. सिर्फ आकस्मिक स्थिति में ही यात्रा को रद्द किया जा सकता है.

निजी वाहन छोड़ बस में सफर करेंगे लोग: मुख्यमंत्री केजरीवाल को उम्मीद है कि प्रीमियम बस सेवा शुरू होने से ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में बड़ा बदलाव आएगा. लोग अपने निजी वाहन छोड़कर बसों में सफर करना शुरू करेंगे. यदि लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट की ओर रुख करते हैं तो दिल्ली में जाम और प्रदूषण की समस्या से निजात मिलेगी, जो वर्तमान में एक बड़ी समस्या है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.