नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एप बेस्ड प्रीमियम बस सेवा शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है. एलजी वीके सक्सेना की मंजूरी के बाद मंगलवार को प्रीमियम बस सेवा के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया. एप बेस्ड प्रीमियम बस सेवा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की महत्वाकांक्षी योजना है. इसके तहत लग्जरी बसें चलाई जाएंगी. इन बसों में एसी, वाईफाई, जीपीएस, पैनिक बटन, डिजिटल डिसप्ले जैसी अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी.
केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, "मुझे उम्मीद है ये सेवा दिल्ली की पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में बहुत बड़ा बदलाव लाएगी. लोग अपनी कार और स्कूटर छोड़कर बसों में सफ़र करना शुरू करेंगे. पिछले चार वर्षों में इसे सार्थक बनाने के लिए हम लोगों ने काफी मेहनत की."
-
मुझे उम्मीद है ये सेवा दिल्ली की पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में बहुत बड़ा बदलाव लाएगी। लोग अपनी कार और स्कूटर छोड़कर बसों में सफ़र करना शुरू करेंगे। पिछले चार वर्षों में इसे सार्थक बनाने के लिये हम लोगों ने काफ़ी मेहनत की। https://t.co/kypbUy5Q60
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुझे उम्मीद है ये सेवा दिल्ली की पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में बहुत बड़ा बदलाव लाएगी। लोग अपनी कार और स्कूटर छोड़कर बसों में सफ़र करना शुरू करेंगे। पिछले चार वर्षों में इसे सार्थक बनाने के लिये हम लोगों ने काफ़ी मेहनत की। https://t.co/kypbUy5Q60
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 21, 2023मुझे उम्मीद है ये सेवा दिल्ली की पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में बहुत बड़ा बदलाव लाएगी। लोग अपनी कार और स्कूटर छोड़कर बसों में सफ़र करना शुरू करेंगे। पिछले चार वर्षों में इसे सार्थक बनाने के लिये हम लोगों ने काफ़ी मेहनत की। https://t.co/kypbUy5Q60
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 21, 2023
प्रीमियम बस चलाने के लाइसेंस धारक अपने अनुसार रूट और किराया निर्धारित कर सकते हैं. एप पर यात्री टिकट बुक करने से पहले किराया देख सकेंगे. डायनेमिक प्राइसिंग की अनुमति होगी. लाइसेंस धारक बस का किराया कम या ज्यादा अपने अनुसार कर सकता है, लेकिन डीटीसी के अधिकतम किराए से कम नहीं हो सकता. इतना ही नहीं, बस में यात्रियों से किराया केवल डिजिटल माध्यम से लिया जा सकेगा. इससे पारदर्शिता भी रहेगी और पेपरलेस टिकटिंग होगी. बस में किसी को फिजिकल टिकट नहीं दिया जाएगा. जो पहले से बुकिंग करेगा उसी को यात्रा की इजाजत होगी.
बुकिंग लेने के बाद यात्रा नहीं कर सकेंगे रद्द: प्रीमियम बस सेवा के लाइसेंस धारक यदि यात्रा की बुकिंग ले लेते हैं तो वह इसे रद्द नहीं कर सकेंगे. इससे यात्रियों को असुविधा नहीं होगी. सिर्फ आकस्मिक स्थिति में ही यात्रा को रद्द किया जा सकता है.
निजी वाहन छोड़ बस में सफर करेंगे लोग: मुख्यमंत्री केजरीवाल को उम्मीद है कि प्रीमियम बस सेवा शुरू होने से ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में बड़ा बदलाव आएगा. लोग अपने निजी वाहन छोड़कर बसों में सफर करना शुरू करेंगे. यदि लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट की ओर रुख करते हैं तो दिल्ली में जाम और प्रदूषण की समस्या से निजात मिलेगी, जो वर्तमान में एक बड़ी समस्या है.