ETV Bharat / state

हाईप्रोफाइल ठग सुकेश को तिहाड़ में सुविधाएं देने वाला पुलिस अधिकारी गिरफ्तार

तिहाड़ जेल के भीतर से हुई 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में एक अन्य जेल अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट प्रकाश चंद के रूप में हुई है.

sukesh chandreshkhar cheating case
200 करोड़ की ठगी में जेल अधिकारी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 3, 2022, 10:26 AM IST

Updated : May 3, 2022, 4:08 PM IST

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल के भीतर से हुई 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में एक अन्य जेल अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट प्रकाश चंद के रूप में हुई है. अभी वह तिहाड़ जेल में तैनात था. लेकिन जिस समय सुकेश चंद्रशेखर ने 200 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया, उस समय वह रोहिणी जेल में पोस्टेड था. आर्थिक अपराध शाखा जेल अधिकारी की भूमिका को लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 में सुकेश चंद्रशेखर को चुनाव आयोग के नाम पर मोटी रकम ठगने के मामले में क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किया गया था. उसे पहले तिहाड़ जेल में रखा गया था जहां से बाद में उसे रोहिणी जेल भेजा गया. वहां रहने के दौरान जेल अधिकारियों की तरफ से उसे सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही थी. वहां रहते हुए उसने कारोबारी शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह से 200 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया. इस मामले का खुलासा होने के बाद उसे दोबारा गिरफ्तार किया गया था. उसे सहयोग करने वाले 7 जेल अधिकारियों की गिरफ्तारी पहले ही आर्थिक अपराध शाखा ने कर ली थी. वहीं 80 से ज्यादा के खिलाफ भ्रष्टाचार के तहत एक्शन लेने के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन को पत्र लिखा गया था.

आर्थिक अपराध शाखा को छानबीन के दौरान पता चला कि रोहिणी जेल में रहने के दौरान सुकेश को तमाम सुविधाएं जेल के अधिकारी मुहैया करा रहे थे. वह जेल में कीमती मोबाइल भी इस्तेमाल कर रहा था. इसके लिए प्रत्येक 15 दिन में वह 65 लाख रुपये की रिश्वत जेल अधिकारियों को देता था. इस मामले में छानबीन करते हुए पुलिस के सामने असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट प्रकाश चंद का नाम सामने आया था. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद प्रकाश चंद को गिरफ्तारी किया है और इसकी जानकारी तिहाड़ जेल प्रशासन को दे दी है. तिहाड़ जेल प्रशासन भी अधिकारी को निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है. सूत्रों का कहना है कि रोहिणी जेल में सुकेश चंद्रशेखर को तमाम सुविधाएं मुहैया कराने में प्रकाश चंद का हाथ था. इसे लेकर उनसे पूछताछ चल रही है.

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल के भीतर से हुई 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में एक अन्य जेल अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट प्रकाश चंद के रूप में हुई है. अभी वह तिहाड़ जेल में तैनात था. लेकिन जिस समय सुकेश चंद्रशेखर ने 200 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया, उस समय वह रोहिणी जेल में पोस्टेड था. आर्थिक अपराध शाखा जेल अधिकारी की भूमिका को लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 में सुकेश चंद्रशेखर को चुनाव आयोग के नाम पर मोटी रकम ठगने के मामले में क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किया गया था. उसे पहले तिहाड़ जेल में रखा गया था जहां से बाद में उसे रोहिणी जेल भेजा गया. वहां रहने के दौरान जेल अधिकारियों की तरफ से उसे सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही थी. वहां रहते हुए उसने कारोबारी शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह से 200 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया. इस मामले का खुलासा होने के बाद उसे दोबारा गिरफ्तार किया गया था. उसे सहयोग करने वाले 7 जेल अधिकारियों की गिरफ्तारी पहले ही आर्थिक अपराध शाखा ने कर ली थी. वहीं 80 से ज्यादा के खिलाफ भ्रष्टाचार के तहत एक्शन लेने के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन को पत्र लिखा गया था.

आर्थिक अपराध शाखा को छानबीन के दौरान पता चला कि रोहिणी जेल में रहने के दौरान सुकेश को तमाम सुविधाएं जेल के अधिकारी मुहैया करा रहे थे. वह जेल में कीमती मोबाइल भी इस्तेमाल कर रहा था. इसके लिए प्रत्येक 15 दिन में वह 65 लाख रुपये की रिश्वत जेल अधिकारियों को देता था. इस मामले में छानबीन करते हुए पुलिस के सामने असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट प्रकाश चंद का नाम सामने आया था. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद प्रकाश चंद को गिरफ्तारी किया है और इसकी जानकारी तिहाड़ जेल प्रशासन को दे दी है. तिहाड़ जेल प्रशासन भी अधिकारी को निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर चुका है. सूत्रों का कहना है कि रोहिणी जेल में सुकेश चंद्रशेखर को तमाम सुविधाएं मुहैया कराने में प्रकाश चंद का हाथ था. इसे लेकर उनसे पूछताछ चल रही है.

Last Updated : May 3, 2022, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.