नई दिल्ली: दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या मामले के जांच अधिकारी के खिलाफ एक आरोपी की शिकायत पर रिपोर्ट तलब किया है. एडिशनल सेशंस जज विनोद यादव ने नॉर्थ ईस्ट के डीसीपी को रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है.
एसआई पर झूठे तरीके से फंसाने का आरोप
अंकित शर्मा की हत्या के मामले के एक आरोपी आबिद हुसैन ने एसआई के खिलाफ झूठे तरीके से फंसाने का आरोप लगाया है. संबंधित एसआई के खिलाफ दो आरोपियों इरशाद अली और अरशद कय्ययुम ने भी झूठे तरीके से फंसाने का आरोप लगाया है.
53 लोगों की हो चुकी है मौत
बता दें कि पिछले फरवरी महीने में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के मामले में कम से कम 53 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब चार सौ लोग घायल हुए थे. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच अब तक करीब सौ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.