ETV Bharat / state

76th Raising Day: दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस में शामिल हुए अमित शाह, शहीदों को याद कर कही ये बात - Union Home Minister Amit Shah

गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने अपना 76 वां स्थापना दिवस मनाया. कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहे और दिल्ली पुलिस के बेड़े में शामिल हुईं 6 आधुनिक तकनीक से लैस फॉरेंसिक मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 3:30 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 3:47 PM IST

दिल्ली पुलिस के 76वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को अपना 76 वां स्थापना दिवस मनाया है. कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. इसी बीच दिल्ली पुलिस आयुक्त ने आतंकवाद से लड़ने में प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में टूरिज्म बढ़ा है और आतंकवाद खत्म हुआ है. वहीं, देश के दक्षिणी हिस्से में मोदी सरकार आने के बाद वामपंथ पर लगाम लगी है. उन्होंने कहा कि पहले वामपंथ तमिलनाडु से लेकर तिरुपति बालाजी तक बढ़ चुका था, लेकिन अब केवल 46 पुलिस थानों तक ही बचा है, जिसे जल्द ही खत्म किया जाएगा.

दिल्ली पुलिस के बेड़े में शामिल हुईं 6 आधुनिक तकनीक से लैस फॉरेंसिक मोबाइल वेन : दिल्ली पुलिस आयुक्त ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने बीते 75 सालों में पुलिस कार्य के दौरान कई उतार चढ़ाव देखे हैं. हर वर्ष पुलिसिंग को सशक्त और आधुनिक करने के लिए काम किए गए हैं. 76वें दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस पर दिल्ली पुलिस के बेड़े में 6 आधुनिक तकनीक से लैस फॉरेंसिक मोबाइल वेन शामिल की गई हैं, जिनकी मदद से आपराधिक घटनाओं को तुरंत सुलझाया जा सकेगा. साथ ही स्पेशल सेल के अधिकारियों को नई वर्दी भी दी गई है.

अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के शहीदों को दी श्रद्धांजलि: 76वें दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस कार्यक्रम में सबसे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने परेड की सलामी ली. बीते सालों में दिल्ली पुलिस के शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हए गृह अमित शाह ने उन्हें याद किया और कहा कि कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी को निभाया और अपनी जान भी गंवाई. इसके अलावा उन्होंने पासपोर्ट सत्यापन और दिल्ली में फॉरेंसिक कार्यों पर तेजी से काम करते हुए योजनाओं को लॉन्च किया.

शानदार परेड का भी आयोजन : 76वें स्थापना दिवस पर एक शानदार परेड का भी आयोजन किया गया था. समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथियों ने परेड ग्राउंड का दौरा कर प्रतियोगियों की परेड का निरीक्षण कर किया. इस दौरान दिल्ली पुलिस की अलग-अलग टुकड़ियों ने हिस्सा लिया, तो वहीं दूसरी ओर गैलेंट्री, विशिष्ट सेवा के राष्ट्रपति पदक और मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक के लिए पुलिस कर्मियों को पदक प्रदान किए गए.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस का 76वां स्थापना दिवस आज, नई वर्दी में नजर आएगी स्पेशल सेल टीम

दिल्ली पुलिस के 76वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को अपना 76 वां स्थापना दिवस मनाया है. कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. इसी बीच दिल्ली पुलिस आयुक्त ने आतंकवाद से लड़ने में प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में टूरिज्म बढ़ा है और आतंकवाद खत्म हुआ है. वहीं, देश के दक्षिणी हिस्से में मोदी सरकार आने के बाद वामपंथ पर लगाम लगी है. उन्होंने कहा कि पहले वामपंथ तमिलनाडु से लेकर तिरुपति बालाजी तक बढ़ चुका था, लेकिन अब केवल 46 पुलिस थानों तक ही बचा है, जिसे जल्द ही खत्म किया जाएगा.

दिल्ली पुलिस के बेड़े में शामिल हुईं 6 आधुनिक तकनीक से लैस फॉरेंसिक मोबाइल वेन : दिल्ली पुलिस आयुक्त ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने बीते 75 सालों में पुलिस कार्य के दौरान कई उतार चढ़ाव देखे हैं. हर वर्ष पुलिसिंग को सशक्त और आधुनिक करने के लिए काम किए गए हैं. 76वें दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस पर दिल्ली पुलिस के बेड़े में 6 आधुनिक तकनीक से लैस फॉरेंसिक मोबाइल वेन शामिल की गई हैं, जिनकी मदद से आपराधिक घटनाओं को तुरंत सुलझाया जा सकेगा. साथ ही स्पेशल सेल के अधिकारियों को नई वर्दी भी दी गई है.

अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के शहीदों को दी श्रद्धांजलि: 76वें दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस कार्यक्रम में सबसे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने परेड की सलामी ली. बीते सालों में दिल्ली पुलिस के शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हए गृह अमित शाह ने उन्हें याद किया और कहा कि कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी को निभाया और अपनी जान भी गंवाई. इसके अलावा उन्होंने पासपोर्ट सत्यापन और दिल्ली में फॉरेंसिक कार्यों पर तेजी से काम करते हुए योजनाओं को लॉन्च किया.

शानदार परेड का भी आयोजन : 76वें स्थापना दिवस पर एक शानदार परेड का भी आयोजन किया गया था. समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथियों ने परेड ग्राउंड का दौरा कर प्रतियोगियों की परेड का निरीक्षण कर किया. इस दौरान दिल्ली पुलिस की अलग-अलग टुकड़ियों ने हिस्सा लिया, तो वहीं दूसरी ओर गैलेंट्री, विशिष्ट सेवा के राष्ट्रपति पदक और मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक के लिए पुलिस कर्मियों को पदक प्रदान किए गए.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस का 76वां स्थापना दिवस आज, नई वर्दी में नजर आएगी स्पेशल सेल टीम

Last Updated : Feb 16, 2023, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.