ETV Bharat / state

दिल्ली के सभी स्टेशन होंगे लाइव, 200 गाड़ियों के लिए सभी स्टेशनों पर इंतजाम दुरुस्त

author img

By

Published : May 29, 2020, 7:24 PM IST

कुल 15 रूटों के लिए स्पेशल गाड़ियां और श्रमिक स्पेशल गाड़ियों के बाद सोमवार एक मई से भारतीय रेल 100 जोड़ी से ज्यादा स्पेशल गाड़ियां चला रही है. दिल्ली के लगभग सभी बड़े स्टेशनों से ये गाड़ियां चल रही हैं, जो देश के अलग-अलग हिस्सों में जाएंगी.

All stations in Delhi will be live
दिल्ली के सभी स्टेशन होंगे लाइव

नई दिल्ली: कुल 15 रूटों के लिए स्पेशल गाड़ियां और श्रमिक स्पेशल गाड़ियों के बाद 1 मई से भारतीय रेल 100 जोड़े से ज्यादा स्पेशल गाड़ियां चला रही है. दिल्ली के लगभग सभी बड़े स्टेशनों से ये गाड़ियां चल रही हैं, जो देश के अलग-अलग हिस्सों में जाएंगी. रेलवे अधिकारियों का दावा है कि धीरे-धीरे दिल्ली के सभी स्टेशन लाइव हो जाएंगे और अभी के समय में गाड़ियों के लिए इंतजाम दुरुस्त कर लिए गए हैं.

दिल्ली के सभी स्टेशन होंगे लाइव
दिल्ली के स्टेशनों से चलेंगी गाड़ियां

पिछले दिनों रेलवे द्वारा जारी की गई सूची में दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार जैसे स्टेशनों से गाड़ियां शुरू और खत्म हो रही हैं. हज़रत निजामुद्दीन से अब तक गाड़ियों की आवाजाही नहीं थी लेकिन 1 जून से ये भी खुल जाएगा. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार का कहना है कि सराय रोहिल्ला, दिल्ली, शाहदरा और दिल्ली कैंट जैसे स्टेशनों को भी धीरे-धीरे खोल दिया जाएगा.


2 घंटे पहले बनेगा चार्ट

दीपक कुमार ने कहा कि गाड़ियों में 4 घंटे पहले बनने वाले चार्ट को अब 2 घंटे पहले तैयार किया जाएगा. इससे अंतिम समय में टिकट कैंसिल कराने वालों की जगह नए यात्रियों को जगह दी जा सकेगी. गाड़ी में बिना कंफर्म रिजर्वेशन के कोई यात्री नहीं आ सकेंगे. उन्होंने ये भी बताया कि एडवांस रिजर्वेशन पीरियड को अब 30 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया गया है. साथ ही इन गाड़ियों में पार्सल और लगेज भी ले जाने की छूट दे दी गई है.

दिल्ली के स्टेशनों पर इंतजाम

दीपक कुमार ने बताया कि दिल्ली के सभी स्टेशनों पर अब एंट्री और एग्जिट प्वॉइंट्स को लेकर प्लान बना लिया गया है. ट्रेन पकड़ने वाले व्यक्तियों को अलग से एंट्री दी जाएगी तो वहीं ट्रेन से आने वाले यात्रियों की एंट्री अलग होगी. गाड़ियों की वॉशिंग का काम पहले ही सुचारू रुप से चल रहा है. वहीं कोरोना को लेकर थर्मल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग, आरोग्य सेतु एप और मास्क की चेकिंग के लिए आरपीएफ को लगातार निर्देशित किया जा रहा है.

नई दिल्ली: कुल 15 रूटों के लिए स्पेशल गाड़ियां और श्रमिक स्पेशल गाड़ियों के बाद 1 मई से भारतीय रेल 100 जोड़े से ज्यादा स्पेशल गाड़ियां चला रही है. दिल्ली के लगभग सभी बड़े स्टेशनों से ये गाड़ियां चल रही हैं, जो देश के अलग-अलग हिस्सों में जाएंगी. रेलवे अधिकारियों का दावा है कि धीरे-धीरे दिल्ली के सभी स्टेशन लाइव हो जाएंगे और अभी के समय में गाड़ियों के लिए इंतजाम दुरुस्त कर लिए गए हैं.

दिल्ली के सभी स्टेशन होंगे लाइव
दिल्ली के स्टेशनों से चलेंगी गाड़ियां

पिछले दिनों रेलवे द्वारा जारी की गई सूची में दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार जैसे स्टेशनों से गाड़ियां शुरू और खत्म हो रही हैं. हज़रत निजामुद्दीन से अब तक गाड़ियों की आवाजाही नहीं थी लेकिन 1 जून से ये भी खुल जाएगा. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार का कहना है कि सराय रोहिल्ला, दिल्ली, शाहदरा और दिल्ली कैंट जैसे स्टेशनों को भी धीरे-धीरे खोल दिया जाएगा.


2 घंटे पहले बनेगा चार्ट

दीपक कुमार ने कहा कि गाड़ियों में 4 घंटे पहले बनने वाले चार्ट को अब 2 घंटे पहले तैयार किया जाएगा. इससे अंतिम समय में टिकट कैंसिल कराने वालों की जगह नए यात्रियों को जगह दी जा सकेगी. गाड़ी में बिना कंफर्म रिजर्वेशन के कोई यात्री नहीं आ सकेंगे. उन्होंने ये भी बताया कि एडवांस रिजर्वेशन पीरियड को अब 30 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया गया है. साथ ही इन गाड़ियों में पार्सल और लगेज भी ले जाने की छूट दे दी गई है.

दिल्ली के स्टेशनों पर इंतजाम

दीपक कुमार ने बताया कि दिल्ली के सभी स्टेशनों पर अब एंट्री और एग्जिट प्वॉइंट्स को लेकर प्लान बना लिया गया है. ट्रेन पकड़ने वाले व्यक्तियों को अलग से एंट्री दी जाएगी तो वहीं ट्रेन से आने वाले यात्रियों की एंट्री अलग होगी. गाड़ियों की वॉशिंग का काम पहले ही सुचारू रुप से चल रहा है. वहीं कोरोना को लेकर थर्मल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग, आरोग्य सेतु एप और मास्क की चेकिंग के लिए आरपीएफ को लगातार निर्देशित किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.