ETV Bharat / state

मरकज निजामुद्दीन से प्रयागराज आए सभी विदेशी जमाती हुए बाइज्जत बरी - मरकज निजामुद्दीन जमाती

साल 2020 में बीजा नियमों का पालन न करने और कोरोना फैलाने के आरोप में दो अलग-अलग जमातों में 7 इंडोनेशिया और 9 थाईलैंड जमाती समेत 30 जमातियों को गिरफ्तार किया गया था. इस मुकदमे की सुनवाई में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सभी जमातियों को दोषमुक्त पाया है. साथ ही कोर्ट ने सभी को बाइज्जत बरी कर दिया. वहीं गुरुवार देर रात 7 इंडोनेशियाई जमातियों को दिल्ली के लिए रवाना किया गया. वहां से वह अपने देश के लिए उड़ान भरेंगे.

All foreign Jamati got clean chit who came to Prayagraj from Markaz Nizamuddin in corona lockdown
मरकज निजामुद्दीन
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 5:34 AM IST

नई दिल्ली/प्रयागराजः बीजा नियमों का पालन न करने के आरोप में फंसे इंडोनेशिया और थाईलैंड के जमातियों को कोर्ट ने बाइज्जत बरी कर दिया है. इसके बाद इन सभी को उनके देश भेजा जा रहा है. इसी क्रम में इंडोनेशिया के सातों जमाती अब अपने देश लौट रहे हैं. शुक्रवार को दिल्ली से उनकी फ्लाइट बताई जा रही है. प्रयागराज पुलिस ने उनके पासपोर्ट और दस्तावेज लौटा दिए हैं. वहीं थाइलैंड के जमाती अभी करेली के एक मस्जिद में शरण लिए हैं. इनके वकील ने बताया कि इनका टिकट होने पर इन्हें भी थाईलैंड भेज दिया जाएगा.

विदेशी जमाती दिल्ली के लिए रवाना

वीजा नियमो का उलंघन किया था

साल 2020 में दिल्ली के मरकज निजामुद्दीन से प्रयागराज लौटे 30 जमातियों में 7 इंडोनेशिया और 9 थाईलैंड के जमातियों भी शामिल थे. इन पर बीजा नियमों का उल्लंघन और जिले में कोरोना फैलाने का आरोप लगाया गया था. साथ ही सभी जमातियों को और शाहगंज स्थित अब्दुलाह मस्जिद के कर्मचारियों को क्वारंटीन कर दिया गया था.

All foreign Jamati got clean chit who came to Prayagraj from Markaz Nizamuddin in corona lockdown
विदेशी जमाती दिल्ली के लिए रवाना

21 अप्रैल को नैनी जेल भेजे गए थे जमाती

इस बीच शाहगंज पुलिस ने वीजा नियमों का पालन न करने और संक्रमण फैलाने के आरोप में सातों इंडोनेशियाई जमातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया था. 21 अप्रैल 2020 को उन्हें नैनी जेल भेज दिया गया. पांच महीनों के बाद सितंबर 2020 को जमातियों को जमानत पर रिहा किया गया. जमानत पर छूटने के बाद उन्हें अब्दुलाह मस्जिद में ही शरण दी गई थी.

All foreign Jamati got clean chit who came to Prayagraj from Markaz Nizamuddin in corona lockdown
विदेशी जमाती दिल्ली के लिए रवाना

विदेशियों का पासपोर्ट किया वापस

विदेशियों को जेल भेजने से पूर्व शाहगंज पुलिस ने उनके पासपोर्ट, वीजा और मोबाइल जब्त कर लिए थे. शाहगंज इंस्पेक्टर जयचंद्र शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सभी विदेशियों का पासपोर्ट और अन्य कागजात, मोबाइल लौटा दिया गया है.

All foreign Jamati got clean chit who came to Prayagraj from Markaz Nizamuddin in corona lockdown
विदेशी जमाती दिल्ली के लिए रवाना

अपने देश के लिए रवाना होंगे इंडोनेशियाई जमाती

एडवोकेट सैयद नसीम ने बताया कि इंडोनेशिया के सभी सातों जमातियों की शुक्रवार को दिल्ली से फ्लाइट है. इन सभी विदेशी जमातियों को उनके गुरुवार की मध्य रात्रि एलआईयू और पुलिस को सौंप दिया और सभी विदेशी दिल्ली चले गए हैं. जहां से विदेशी जमाती अपने देश के लिए रवाना होंगे.

इन को भेजा गया वापस इनके वतन

गुरवार रात सातों इंडोनेशिया के जमातियों इदरिस, उमर, कुस्तीना, समसुल, हादी, इमाम और साफी को प्रयागराज पुलिस और LIU अपने साथ लेकर दिल्ली रवाना हुई. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दिल्ली से सातों इंडोनेशियाई जमाती फ्लाइट से अपने मुल्क के लिए उड़ान भरेंगे.

नई दिल्ली/प्रयागराजः बीजा नियमों का पालन न करने के आरोप में फंसे इंडोनेशिया और थाईलैंड के जमातियों को कोर्ट ने बाइज्जत बरी कर दिया है. इसके बाद इन सभी को उनके देश भेजा जा रहा है. इसी क्रम में इंडोनेशिया के सातों जमाती अब अपने देश लौट रहे हैं. शुक्रवार को दिल्ली से उनकी फ्लाइट बताई जा रही है. प्रयागराज पुलिस ने उनके पासपोर्ट और दस्तावेज लौटा दिए हैं. वहीं थाइलैंड के जमाती अभी करेली के एक मस्जिद में शरण लिए हैं. इनके वकील ने बताया कि इनका टिकट होने पर इन्हें भी थाईलैंड भेज दिया जाएगा.

विदेशी जमाती दिल्ली के लिए रवाना

वीजा नियमो का उलंघन किया था

साल 2020 में दिल्ली के मरकज निजामुद्दीन से प्रयागराज लौटे 30 जमातियों में 7 इंडोनेशिया और 9 थाईलैंड के जमातियों भी शामिल थे. इन पर बीजा नियमों का उल्लंघन और जिले में कोरोना फैलाने का आरोप लगाया गया था. साथ ही सभी जमातियों को और शाहगंज स्थित अब्दुलाह मस्जिद के कर्मचारियों को क्वारंटीन कर दिया गया था.

All foreign Jamati got clean chit who came to Prayagraj from Markaz Nizamuddin in corona lockdown
विदेशी जमाती दिल्ली के लिए रवाना

21 अप्रैल को नैनी जेल भेजे गए थे जमाती

इस बीच शाहगंज पुलिस ने वीजा नियमों का पालन न करने और संक्रमण फैलाने के आरोप में सातों इंडोनेशियाई जमातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया था. 21 अप्रैल 2020 को उन्हें नैनी जेल भेज दिया गया. पांच महीनों के बाद सितंबर 2020 को जमातियों को जमानत पर रिहा किया गया. जमानत पर छूटने के बाद उन्हें अब्दुलाह मस्जिद में ही शरण दी गई थी.

All foreign Jamati got clean chit who came to Prayagraj from Markaz Nizamuddin in corona lockdown
विदेशी जमाती दिल्ली के लिए रवाना

विदेशियों का पासपोर्ट किया वापस

विदेशियों को जेल भेजने से पूर्व शाहगंज पुलिस ने उनके पासपोर्ट, वीजा और मोबाइल जब्त कर लिए थे. शाहगंज इंस्पेक्टर जयचंद्र शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सभी विदेशियों का पासपोर्ट और अन्य कागजात, मोबाइल लौटा दिया गया है.

All foreign Jamati got clean chit who came to Prayagraj from Markaz Nizamuddin in corona lockdown
विदेशी जमाती दिल्ली के लिए रवाना

अपने देश के लिए रवाना होंगे इंडोनेशियाई जमाती

एडवोकेट सैयद नसीम ने बताया कि इंडोनेशिया के सभी सातों जमातियों की शुक्रवार को दिल्ली से फ्लाइट है. इन सभी विदेशी जमातियों को उनके गुरुवार की मध्य रात्रि एलआईयू और पुलिस को सौंप दिया और सभी विदेशी दिल्ली चले गए हैं. जहां से विदेशी जमाती अपने देश के लिए रवाना होंगे.

इन को भेजा गया वापस इनके वतन

गुरवार रात सातों इंडोनेशिया के जमातियों इदरिस, उमर, कुस्तीना, समसुल, हादी, इमाम और साफी को प्रयागराज पुलिस और LIU अपने साथ लेकर दिल्ली रवाना हुई. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दिल्ली से सातों इंडोनेशियाई जमाती फ्लाइट से अपने मुल्क के लिए उड़ान भरेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.