नई दिल्ली: कांग्रेस नेता अलका लांबा ने प्रधानमंत्री मोदी के ह्यूस्टन में हुए 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है. अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को अपने बगल में खड़ा कर अमरीका ने गांधी और नेहरु को याद किया. उन्हें महान बताया, लोकतंत्र का प्रणेता बताया और मानव अधिकारों का रक्षक बताया. कुछ समझे? कि क्या संदेश दिया? भारत की पहचान आज भी गांधी, नेहरू हैं. गोडसे सावरकर नहीं. भारत माता की जय.
-
PM @narendramodi जी को अपनी बग़ल में खड़ा कर :), #अमरीका ने #गांधी और #नेहरु को याद किया,उन्हे महान बताता,लोकतंत्र का प्रणेता बताया और मानव अधिकारो का रक्षक बताया.
— Alka Lamba - अलका लाम्बा🇮🇳 (@LambaAlka) September 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कुछ समझे ? कि क्या संदेश दिया ?
भारत की पहचान आज भी #गाँधी #नेहरू है #गोडसे #सावकर नही.
भारत माता की जय 🇮🇳. https://t.co/tuNmArP53u
">PM @narendramodi जी को अपनी बग़ल में खड़ा कर :), #अमरीका ने #गांधी और #नेहरु को याद किया,उन्हे महान बताता,लोकतंत्र का प्रणेता बताया और मानव अधिकारो का रक्षक बताया.
— Alka Lamba - अलका लाम्बा🇮🇳 (@LambaAlka) September 23, 2019
कुछ समझे ? कि क्या संदेश दिया ?
भारत की पहचान आज भी #गाँधी #नेहरू है #गोडसे #सावकर नही.
भारत माता की जय 🇮🇳. https://t.co/tuNmArP53uPM @narendramodi जी को अपनी बग़ल में खड़ा कर :), #अमरीका ने #गांधी और #नेहरु को याद किया,उन्हे महान बताता,लोकतंत्र का प्रणेता बताया और मानव अधिकारो का रक्षक बताया.
— Alka Lamba - अलका लाम्बा🇮🇳 (@LambaAlka) September 23, 2019
कुछ समझे ? कि क्या संदेश दिया ?
भारत की पहचान आज भी #गाँधी #नेहरू है #गोडसे #सावकर नही.
भारत माता की जय 🇮🇳. https://t.co/tuNmArP53u
बता दें कि रविवार को अमेरिका के ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद थे. वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए, उन्हें एक महान व्यक्ति और एक महान नेता बताया. साथ ही कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध पहले से अधिक मजबूत हैं.