ETV Bharat / state

राजधानी में 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया एयर क्वालिटी इंडेक्स, राहत के आसार नहीं - AQI in delhi

AQI in Delhi: दिल्ली में रविवार को एक बार फिर एक्यूआई बेहद खराह श्रेणी में दर्ज किया गया. वहीं कुछ इलाके ऐसे भी रहे, जहां एक्यूआई 400 से ऊपर यानि गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया.

delhi latest news
delhi latest news
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 17, 2023, 8:58 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में लोग पिछले एक महीने से प्रदूषण की मार झेल रहे हैं. प्रदूषण से कुछ दिनों तक राहत मिलने के बाद हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, रविवार सुबह 7:30 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 345 दर्ज किया गया.

वहीं एनसीआर में फरीदाबाद का एक्यूआई 296, गुरुग्राम में 286, गाजियाबाद में 310, ग्रैटर नोएडा में 327, हिसार में 188 और हापुड़ में 232 दर्ज किया गया. अगर दिल्ली के इलाके की बात करें तो नेहरू नगर में 436, जहांगीरपुरी में 404, अलीपुर में 353, शादीपुर में 381, एनएसआईटी द्वारका में 373, सिरी फोर्ट 342, मंदिर मार्ग में 310, आरके पुरम में 376, पंजाबी बाग में 383, मथुरा रोड में 315, नॉर्थ कैंपस डीयू में 310, आईजीआई एयरपोर्ट में 311 और जेएलएन स्टेडियम में एक्यूआई 345 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें- राजधानी में ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किल, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

वहीं द्वारका सेक्टर 8 में 355, पटपड़गंज में 376, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 348, अशोक विहार में 362, सोनिया विहार में 354, रोहिणी में 384, विवेक विहार में 375, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 315, नरेला में 339, ओखला फेज टू में 327, वजीरपुर में 398, बवाना में 376, अरविंदो मार्ग में 327, पूसा में 334, मुंडका में 396, आनंद विहार में 386, बुराड़ी में 381, मोती बाग में 331 रहा, नजफगढ़ में 287, इहबास दिलशाद गार्डन में 273, आया नगर में 254, लोधी रोड में 267 और डीटीयू दिल्ली में 235 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली एनसीआर में अब ऑन डिमांड फार्मिंग की सुविधा, खेत किराए पर लेकर उगाई जा रही केमिकल फ्री सब्जियां

नई दिल्ली: राजधानी में लोग पिछले एक महीने से प्रदूषण की मार झेल रहे हैं. प्रदूषण से कुछ दिनों तक राहत मिलने के बाद हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, रविवार सुबह 7:30 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 345 दर्ज किया गया.

वहीं एनसीआर में फरीदाबाद का एक्यूआई 296, गुरुग्राम में 286, गाजियाबाद में 310, ग्रैटर नोएडा में 327, हिसार में 188 और हापुड़ में 232 दर्ज किया गया. अगर दिल्ली के इलाके की बात करें तो नेहरू नगर में 436, जहांगीरपुरी में 404, अलीपुर में 353, शादीपुर में 381, एनएसआईटी द्वारका में 373, सिरी फोर्ट 342, मंदिर मार्ग में 310, आरके पुरम में 376, पंजाबी बाग में 383, मथुरा रोड में 315, नॉर्थ कैंपस डीयू में 310, आईजीआई एयरपोर्ट में 311 और जेएलएन स्टेडियम में एक्यूआई 345 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें- राजधानी में ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किल, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

वहीं द्वारका सेक्टर 8 में 355, पटपड़गंज में 376, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 348, अशोक विहार में 362, सोनिया विहार में 354, रोहिणी में 384, विवेक विहार में 375, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 315, नरेला में 339, ओखला फेज टू में 327, वजीरपुर में 398, बवाना में 376, अरविंदो मार्ग में 327, पूसा में 334, मुंडका में 396, आनंद विहार में 386, बुराड़ी में 381, मोती बाग में 331 रहा, नजफगढ़ में 287, इहबास दिलशाद गार्डन में 273, आया नगर में 254, लोधी रोड में 267 और डीटीयू दिल्ली में 235 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली एनसीआर में अब ऑन डिमांड फार्मिंग की सुविधा, खेत किराए पर लेकर उगाई जा रही केमिकल फ्री सब्जियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.