ETV Bharat / state

दिल्ली में पहली बार मई के महीने में भी 40 के नीचे तापमान

मई का पहला हफ्ते बीतने को है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे है. ये लोगों के लिए वाकई में राहत की खबर है. मौसम विभाग की मानें तो 10 मई को तेज आंधी और 12 मई को हल्की बूंदाबांदी की संभावनाएं है.

temperature did not reach to 40 in may
दिल्ली में पहली बार मई में 40 के पार नहीं हुआ तापमान
author img

By

Published : May 7, 2020, 10:59 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में इन दिनों गर्मी ने बेशक दिल्लीवासियों की परेशानी बढ़ा रखी हो, लेकिन मौसम में ऐसा बदलाव आ रहा है जो दशक बाद देखने को मिल रहा है. यह बदलाव है तापमान का है. जानकारी के मुताबिक 11 साल बाद साल 2020 में ऐसा मौका आया है जब मई के पहले हफ्ते में तापमान 40 डिग्री के नीचे है.

फिलहाल यह यहां के लोगों के लिए राहत की खबर है. दरअसल, पिछले एक महीने से लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश और तेज हवाओं ने दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को बड़ी राहत दी है.



मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो आमतौर पर मई के महीने में दिल्ली का तापमान 40 के पार निकल जाता है. हालांकि इस बार ऐसा नहीं है. उन्होंने बताया कि पिछले साल 1 मई को ही तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया था. बीते दिनों में यहां 38 और 39 तक पार पहुंचा.

वेस्टर्न डिस्टरबेंस है वजह

वैज्ञानिकों ने बताया कि अप्रैल में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ या वेस्टर्न डिस्टरबेंस और अब मई में पहले ही हफ्ते में आए दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से इस बार ऐसी परिस्थितियां बनी है. बीते साल पूरे गर्मी के सीजन में 6 मई तक 10 बार तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया था जबकि 30 अप्रैल को ही तापमान 43.7 था.



12 मई तक हो सकती है बूंदाबांदी

अनुमान है कि 10 मई को अभी तेज आंधी की वजह से तापमान में गिरावट आने के संकेत मिल रहे हैं तो वहीं 12 मई को हल्की बूंदाबांदी की भी संभावनाएं है. इसी वजह से तापमान कम से कम 15 मई तक 40 डिग्री से ऊपर नहीं जा पाएगा.

नई दिल्ली: राजधानी में इन दिनों गर्मी ने बेशक दिल्लीवासियों की परेशानी बढ़ा रखी हो, लेकिन मौसम में ऐसा बदलाव आ रहा है जो दशक बाद देखने को मिल रहा है. यह बदलाव है तापमान का है. जानकारी के मुताबिक 11 साल बाद साल 2020 में ऐसा मौका आया है जब मई के पहले हफ्ते में तापमान 40 डिग्री के नीचे है.

फिलहाल यह यहां के लोगों के लिए राहत की खबर है. दरअसल, पिछले एक महीने से लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश और तेज हवाओं ने दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोगों को बड़ी राहत दी है.



मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो आमतौर पर मई के महीने में दिल्ली का तापमान 40 के पार निकल जाता है. हालांकि इस बार ऐसा नहीं है. उन्होंने बताया कि पिछले साल 1 मई को ही तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया था. बीते दिनों में यहां 38 और 39 तक पार पहुंचा.

वेस्टर्न डिस्टरबेंस है वजह

वैज्ञानिकों ने बताया कि अप्रैल में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ या वेस्टर्न डिस्टरबेंस और अब मई में पहले ही हफ्ते में आए दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से इस बार ऐसी परिस्थितियां बनी है. बीते साल पूरे गर्मी के सीजन में 6 मई तक 10 बार तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया था जबकि 30 अप्रैल को ही तापमान 43.7 था.



12 मई तक हो सकती है बूंदाबांदी

अनुमान है कि 10 मई को अभी तेज आंधी की वजह से तापमान में गिरावट आने के संकेत मिल रहे हैं तो वहीं 12 मई को हल्की बूंदाबांदी की भी संभावनाएं है. इसी वजह से तापमान कम से कम 15 मई तक 40 डिग्री से ऊपर नहीं जा पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.