नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020 21 के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है. वहीं पांचवी कटऑफ के तहत दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक छात्र 11 नवंबर शाम 5:00 बजे तक दाखिला ले सकते हैं. वही स्नातक पाठ्यक्रम की करीब 70 हजार सीट पर अब तक 65 हजार से अधिक छात्र एडमिशन ले चुके हैं.
सामान्य वर्ग के छात्रों के पास अवसर
बता दें कि पांचवीं कटऑफ के तहत दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम की करीब 70 हजार सीट पर अब तक 65 हजार से अधिक एडमिशन होने के बावजूद भी नामी कॉलेजों में सामान्य वर्ग के छात्रों के पास लोकप्रिय पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने का अवसर है. जिनमें लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन, रामजस कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, दौलत राम कॉलेज, हंसराज कॉलेज, रामानुजन कॉलेज, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, वेंकटेश्वर कॉलेज, आर्यभट्टा कॉलेज आदि शामिल है. वहीं इन कॉलेजों में बीकॉम बीकॉम ऑनर्स इंग्लिश ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स हिंदी ऑनर्स सामान्य वर्ग के छात्र अभी भी एडमिशन ले सकते हैं
एनसीवेब में दाखिला शुरू
दिल्ली विश्वविद्यालय में नॉन कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) की तीसरी कटऑफ के तहत दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है. एनसीवेब में दिल्ली की छात्रा एडमिशन ले सकती हैं. यहां पर 26 कॉलेजों में बीए और बीकॉम दो पाठ्यक्रम उपलब्ध है. वहीं तीसरी कटऑफ में बीकॉम में मिरांडा हाउस कॉलेज की कट ऑफ 86 फ़ीसदी, हंसराज कॉलेज की 85 फ़ीसदी वहीं सबसे कम आदिति महाविद्यालय 59 फ़ीसदी निर्धारित की गई है.
इसके अलावा बीए प्रोग्राम के कई कंबीनेशन में दाखिले के अवसर खत्म हो गए हैं. बता दें कि इच्छुक छात्र 11 नवंबर तक पांचवी कटऑफ के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं. इसके अलावा वह एडमिशन फीस 13 नवंबर रात 11:59 तक जमा करा सकते हैं. वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से इस वर्ष दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है.