नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 जुलाई थी, जिसे बढ़ाकर अब 18 जुलाई कर दिया गया है. बता दें कि यह जानकारी दिल्ली विश्वविद्यालय कार्यवाहक रजिस्ट्रार पीआर राघव ने दी है.
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जून से शुरू हुई थी. जिसके तहत आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 जुलाई थी. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब इसकी तारीख बढ़ा दी है. जिसके तहत अब स्नातक, पोस्ट ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी एंड लॉ, एमफिल और पीएचडी में एडमिशन के लिए इच्छुक छात्र 18 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.
3 लाख से अधिक छात्रों ने किया पंजीकरण
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में अब तक स्नातक पाठ्यक्रम में 3,28,289 छात्र पंजीकरण करा चुके हैं. जिनमें 2,12,768 छात्रों ने पंजीकरण शुल्क भी जमा करा दिया है. जबकि पोस्ट ग्रेजुएशन में 1,28,833 छात्रों ने पंजीकरण किया है. जिसमें 98,232 छात्रों ने पंजीकरण शुल्क भी जमा करा दिया है. इसके अलावा एमफिल - पीएचडी में 22,701 छात्रों ने पंजीकरण किया है. जिसमें 12,559 छात्रों ने पंजीकरण शुल्क जमा करा दिया है.
एनएसयूआई ने की थी बढ़ाने की मांग
वहीं एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव लोकेश चुग ने कहा कि डीयू प्रशासन अपने तानाशाही रवैए से बाज आएं वरना इस असामान्य परिस्थिति में अपने हर प्रयोजन में असफल ही साबित होंगे. उन्होंने कहा कि डीयू प्रशासन को एनएसयूआई के सुझाव को स्वीकार करना ही पड़ा, क्योंकि डीयू में फिलहाल न ही तकनीकी दक्षता है और न ही पर्याप्त मानव संसाधन. इसलिए पंजीकरण की अवधि को एक माह तक बढ़ाया गया है.