ETV Bharat / state

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए ABVP ने पीजी हॉस्टलों में किया कैंपेन, संभावित प्रत्याशियों की सूची जारी की - ABVP ने पीजी हॉस्टलों में किया कैंपेन

दिल्ली विश्वविद्यालय में चुनावी बिगुल बजने के बाद छात्र संगठनों ने छात्रों से संवाद शुरू कर दिया है. इसी क्रम में शुक्रवार को अभाविप कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के पास पीजी एवं हॉस्टलों में जाकर छात्रों का समर्थन मांगा.

Delhi University Students Union Elections
Delhi University Students Union Elections
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 8, 2023, 10:22 PM IST

नई दिल्ली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (डूसू) के मद्देनजर डीयू कॉलेजों के आसपास स्थित विभिन्न पीजी एवं हॉस्टलों में समर्थन मांगा. जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के कारण दिल्ली विश्वविद्यालय बंद होने पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं छात्र-छात्राओं से संपर्क करने के क्रम में पीजी व छात्रावासों में संपर्क करने के साथ, विद्यार्थियों के एकत्रित होने के स्थानों पर भी अभियान चलाया और अभाविप की योजनाओं से अवगत कराया.

इसके अलावा शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नौ कार्यकर्ताओं की सूची भी जारी की है. इनमें जिनमें अंकिता बिस्वास, अपराजिता, भानु प्रताप सिंह, निशुल खर्ब, ऋषभ चौधरी, सचिन बैंसला, सारांश भाटी, सुशांत धनखड़ और तुषार डेढ़ा का नाम संभावित प्रत्याशियों में शामिल है. ये सभी कार्यकर्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों में चलाए गए अभाविप की प्री-कैंपेन के पहले चरण में भी शामिल रहे हैं.

वहीं, अभाविप दिल्ली के प्रांत मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए छात्रों तक पहुंचने के लिए लगातार नए-नए प्रयोग कर रही है. हम पीजी व हॉस्टलों में छात्रों तक पहुंचकर उन्हें अपने विचारों से अवगत करा रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से भी हमारा प्रभावी कैंपेन जारी है. इससे पहले अभाविप ने छात्रों के आत्महत्या के मामलों को रोकने के लिए कदम उठाने को कहा था.

नई दिल्ली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (डूसू) के मद्देनजर डीयू कॉलेजों के आसपास स्थित विभिन्न पीजी एवं हॉस्टलों में समर्थन मांगा. जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के कारण दिल्ली विश्वविद्यालय बंद होने पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं छात्र-छात्राओं से संपर्क करने के क्रम में पीजी व छात्रावासों में संपर्क करने के साथ, विद्यार्थियों के एकत्रित होने के स्थानों पर भी अभियान चलाया और अभाविप की योजनाओं से अवगत कराया.

इसके अलावा शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नौ कार्यकर्ताओं की सूची भी जारी की है. इनमें जिनमें अंकिता बिस्वास, अपराजिता, भानु प्रताप सिंह, निशुल खर्ब, ऋषभ चौधरी, सचिन बैंसला, सारांश भाटी, सुशांत धनखड़ और तुषार डेढ़ा का नाम संभावित प्रत्याशियों में शामिल है. ये सभी कार्यकर्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों में चलाए गए अभाविप की प्री-कैंपेन के पहले चरण में भी शामिल रहे हैं.

वहीं, अभाविप दिल्ली के प्रांत मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए छात्रों तक पहुंचने के लिए लगातार नए-नए प्रयोग कर रही है. हम पीजी व हॉस्टलों में छात्रों तक पहुंचकर उन्हें अपने विचारों से अवगत करा रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से भी हमारा प्रभावी कैंपेन जारी है. इससे पहले अभाविप ने छात्रों के आत्महत्या के मामलों को रोकने के लिए कदम उठाने को कहा था.

यह भी पढ़ें-छात्रों के आत्महत्या के मामलों को रोकने के लिए शीघ्र उठाए जाएं कड़े कदम- ABVP

यह भी पढ़ें-DU BTech Spot Admissions 2023: बी.टेक स्पॉट एडमिशन राउंड 1 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज से करेगा शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.