ETV Bharat / state

AAP ने दिल्ली में खुद को बचाने के लिए शुरू किया 'झुग्गी बचाओ भाजपा हटाओ' अभियान - बांसुरी स्वराज - बांसुरी स्वराज

Delhi BJP reaction: दिल्ली भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा है कि उसने दिल्ली में खुद को बचाने के लिए झुग्गी बचाओ अभियान शुरू किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 14, 2024, 7:43 PM IST

दिल्ली भाजपा की सचिव बांसुरी स्वराज

नई दिल्ली: दिल्ली में आज से आम आदमी पार्टी ने 'झुग्गी बचाओ भाजपा हटाओ' अभियान की शुरुआत की है. वहीं इसको लेकर दिल्ली बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनके मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी पर निशाना साधा है.

दिल्ली भाजपा की सचिव बांसुरी स्वराज और प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी के झुग्गी बचाने के अभियान को खुद के राजनीतिक वजूद को बचाने का अभियान बताया. बांसुरी स्वराज ने कहा कि भ्रष्टाचार और अकर्मण्यता के आरोपों में घिरी आम आदमी पार्टी आज अपने राजनीतिक वजूद को बचाने के लिए एक तरफ कांग्रेस के सामने गिड़गिड़ा रही है, वहीं दूसरी तरफ झुग्गीवालों और दिल्ली की गरीब जनता के बीच भ्रम फैलाने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने शुरू किया घर बचाओ भाजपा हटाओ अभियान, मंत्री बोले- जरूरत पड़ी तो कोर्ट जाएंगे

बांसुरी स्वराज ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली के कठपुतली कॉलोनी, कालकाजी एवं जेलरवाला बाग में गरीबों के लिए हज़ारों मकान बनाए हैं. लेकिन केजरीवाल बताएं कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कितने गरीबों को मकान दिया ? अरविंद केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज और आतिशी को इसका जवाब देना पड़ेगा.

प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि मोदी सरकार दिल्ली में 72 लाख लोगों लगातार फ्री राशन उपलब्ध करा रही है. लगभग 2 लाख फ्री उज्जवला कनेक्शन उपलब्ध कराए हैं. लाखों गरीबों को सुनिधि सुरोजगार ऋण उपलब्ध कराए हैं. इसके ठीक विपरीत केजरीवाल ने वादे के बावजूद किराए के मकानों में रहने वाले असल गरीबों तक न तो प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ पहुंचने दिया अगर ना ही उन्हे फ्री बिजली, पानी का लाभ मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में अगर प्रधानमंत्री आवास योजना लागू होती तो दिल्ली के गरीबों को उनका अपना मकान मिल जाता. लेकिन राजनीतिक द्वेष में अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र सरकार की योजना को दिल्ली में लागू ना करके यहां के गरीबों को विकास एवं लाभ से वंचित कर दिया है. दिल्ली की जनता समझ चुकी है कि कौन सिर्फ बातें कर रहा है और कौन काम कर रहा है. दिल्ली सरकार ने शीला दीक्षित सरकार में नरेला और उसके आसपास बने राजीव गांधी आवासीय योजना के तहत 50 हजार मकान बनाए थे. लेकिन आज वह मकान पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं. और यह सब केजरीवाल की वजह से हुआ है नहीं तो आज वे मकान गरीबों के होते.

ये भी पढ़ें: Explainer: चुनाव से पहले दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ियों को लेकर बवाल क्यों?, जानें सब



दिल्ली भाजपा की सचिव बांसुरी स्वराज

नई दिल्ली: दिल्ली में आज से आम आदमी पार्टी ने 'झुग्गी बचाओ भाजपा हटाओ' अभियान की शुरुआत की है. वहीं इसको लेकर दिल्ली बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनके मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी पर निशाना साधा है.

दिल्ली भाजपा की सचिव बांसुरी स्वराज और प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी के झुग्गी बचाने के अभियान को खुद के राजनीतिक वजूद को बचाने का अभियान बताया. बांसुरी स्वराज ने कहा कि भ्रष्टाचार और अकर्मण्यता के आरोपों में घिरी आम आदमी पार्टी आज अपने राजनीतिक वजूद को बचाने के लिए एक तरफ कांग्रेस के सामने गिड़गिड़ा रही है, वहीं दूसरी तरफ झुग्गीवालों और दिल्ली की गरीब जनता के बीच भ्रम फैलाने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने शुरू किया घर बचाओ भाजपा हटाओ अभियान, मंत्री बोले- जरूरत पड़ी तो कोर्ट जाएंगे

बांसुरी स्वराज ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली के कठपुतली कॉलोनी, कालकाजी एवं जेलरवाला बाग में गरीबों के लिए हज़ारों मकान बनाए हैं. लेकिन केजरीवाल बताएं कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कितने गरीबों को मकान दिया ? अरविंद केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज और आतिशी को इसका जवाब देना पड़ेगा.

प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि मोदी सरकार दिल्ली में 72 लाख लोगों लगातार फ्री राशन उपलब्ध करा रही है. लगभग 2 लाख फ्री उज्जवला कनेक्शन उपलब्ध कराए हैं. लाखों गरीबों को सुनिधि सुरोजगार ऋण उपलब्ध कराए हैं. इसके ठीक विपरीत केजरीवाल ने वादे के बावजूद किराए के मकानों में रहने वाले असल गरीबों तक न तो प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ पहुंचने दिया अगर ना ही उन्हे फ्री बिजली, पानी का लाभ मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में अगर प्रधानमंत्री आवास योजना लागू होती तो दिल्ली के गरीबों को उनका अपना मकान मिल जाता. लेकिन राजनीतिक द्वेष में अरविंद केजरीवाल ने केन्द्र सरकार की योजना को दिल्ली में लागू ना करके यहां के गरीबों को विकास एवं लाभ से वंचित कर दिया है. दिल्ली की जनता समझ चुकी है कि कौन सिर्फ बातें कर रहा है और कौन काम कर रहा है. दिल्ली सरकार ने शीला दीक्षित सरकार में नरेला और उसके आसपास बने राजीव गांधी आवासीय योजना के तहत 50 हजार मकान बनाए थे. लेकिन आज वह मकान पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं. और यह सब केजरीवाल की वजह से हुआ है नहीं तो आज वे मकान गरीबों के होते.

ये भी पढ़ें: Explainer: चुनाव से पहले दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ियों को लेकर बवाल क्यों?, जानें सब



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.