नई दिल्ली: महरौली इलाके में शुक्रवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के डेमोलिशन दस्ते का स्थानीय लोगों ने भारी विरोध किया. लोगों का आरोप है कि वे अपने मकानों में बीते कई सालों से रह रहे हैं, उनके मकानों की रजिस्ट्री भी हुई है. बावजूद इसके डीडीए इसे तोड़ने आ रही है.
वहीं आप’ विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा ने एमसीडी चुनाव में जहां झुग्गी वहां मकान का वादा किया था. अब झुग्गियों को तोड़कर जनता से चुनाव हारने का बदला ले रही है. आज सुबह से भाजपा पूरी महरौली को उजाड़ने में लगी हुई है. महरौली से कई वीडियो आ रहे हैं, जिसमें लोग पुलिस और भाजपा के लोगों के आगे रो रहे हैं, गिड़गिड़ा रहे हैं. हमारे विधायकों, नरेश यादव और सोमनाथ भारती ने बैठकर हल निकालने की बात कही तो उन्हें जेल में डाल दिया गया. हमारी पार्षद रेखा को भी डिटेन किया गया. आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है. चाहे कुछ हो जाए लेकिन हम एक भी झुग्गी टूटने नहीं देंगे.
चुनाव से पहले वायदा और अब उजाड़ने का काम: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा शायद दुनिया की पहली पार्टी होगी जो चुनाव से पहले जो वादा करती है और चुनाव के बाद ठीक उसका उल्टा करती है. दिल्ली विधानसभा हो या वह एमसीडी का चुनाव रहा हो, पूरी दिल्ली में बड़े-बड़े बिलबोर्ड्स, होर्डिंग्स, पोस्टर लगे हुए हैं कि जहां झुग्गी वहां मकान देंगे. यह भी कहा कि 2 कमरों का मकान मिलेगा, किचन, टॉयलेट, पानी, बिजली आदि सुविधाएं होंगी. यह सब खुद प्रधानमंत्री ने बोली थीं. उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में जहां-जहां झुग्गियां हैं, जहां-जहां लोगों ने अपने घर बनाए हुए हैं, उसको उजाड़ने का काम चल रहा है.
इसे भी पढ़ें: DDA की कार्रवाई से पहले महरौली इलाके में हड़कंप, भारी पुलिस बल की तैनाती
1857 क्रांति का किया जिक्र: दुर्गेश ने कहा कि जब 1857 में क्रांति हुई, जिन भारतीयों ने क्रांतिकारियों का साथ दिया था उनके घर तोड़े गए, उनको फांसी की सजा दी गई. उनको पेड़ों पर लटका दिया गया. आज भाजपा दिल्ली में वही दोहरा रही है. आज भाजपा दिल्ली के लोगों से बदला ले रही है कि उन्हें विधानसभा और एमसीडी क्यों नहीं जिताई गई. भाजपा इतना गिर चुकी है कि चुनाव हारने का बदला लोगों के घर गिराकर ले रही है. पूरी दिल्ली में जहां-जहां अनाधिकृत कॉलोनियां और झुग्गियां हैं, उन्हें यह लोग तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. यह भाजपा का घटियापन है. उन्होंने कहा कि हम भाजपा को आगाह करते हैं कि हम किसी का भी घर नहीं टूटने देंगे. हर बुलडोजर को हमारे उपर से गुजरकर जाना होगा लेकिन हम एक भी झुग्गी टूटने नहीं देंगे.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में चला रहे पुरानी गाड़ी तो चेक कर लें, 54 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका रद्द