नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी विधायक और प्रवक्ता राघव चड्ढा ने दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी के निलंबन की मांग की है. पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी के भाषण का एक वीडियो दिखाते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि भाजपा नेताओं ने किसानों के अपमान की पूरी हद पार कर दी है और अब रमेश बिधूड़ी किसानों को गाली दे रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत राघव चड्ढा ने कबीर के एक दोहे से की.
'तिनका समझ रही है मोदी सरकार'
राघव चड्ढा ने कहा कि आज किसानों को मोदी सरकार तिनका समझ रही है, लेकिन तिनका रूपी किसान आज प्रधानमंत्री की आंखों में पड़ गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले किसानों को रोकने के तमाम प्रयास किए, गड्ढे खुदवाए, आंसू गैस के गोले चलवाए, लाठियां चलवाई. लेकिन जब किसान दिल्ली की सीमा तक आ गए, तो उन्हें आतंकी तक बताया गया और अब उन्हें गाली दी जा रही है.
'किसानों के प्रति है सम्मान, तो करें सस्पेंड'
राघव चड्ढा ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया कि क्या रमेश बिधूड़ी प्रधानमंत्री के कहने पर किसानों के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. राघव ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री अपने इस सांसद को निलंबित करें, वरना यही समझा जाएगा कि उनके कहने पर रमेश बिधूड़ी ने किसानों को गाली दी है. राघव ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री के मन में किसानों के प्रति रत्ति भर भी इज्जत है, तो रमेश बिधूड़ी को सस्पेंड करें.
'सरकार क्यों नहीं करती जांच'
किसानों के आंदोलन के पीछे चीन-पाकिस्तान का समर्थन बताने वाले भाजपा नेताओं के बयान पर राघव चड्ढा ने कहा कि ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई सब सरकार के पास हैं, तो सरकार जांच क्यों नहीं करती. उन्होंने यहां तक कहा कि हमारी भारत माता का लाल दलाल नहीं है. अलग अलग गुट के किसानों की तरफ से केंद्र सरकार को मिल रहे समर्थन पर राघव चड्ढा ने कहा कि उसमें एक भी जनाधार वाला किसान नेता नहीं है.