ETV Bharat / state

शाहीन बाग प्रदर्शन पर संजय सिंह ने कहा- देश ने देखा भाजपा का असली चेहरा - श्याम जाजू

शाहीन बाग प्रदर्शन से जुड़े नेताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद आम आदमी पार्टी लगातार हमलावर है. इसी बीच AAP से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा है.

aap leader sanjay singh reaction on shaheen bag leader joining bjp
राज्यसभा सांसद संजय सिंह
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 5:57 PM IST

नई दिल्लीः शाहीन बाग प्रदर्शन से जुड़े कुछ प्रमुख नेताओं ने कुछ दिनों पहले भाजपा का दामन थामा था. दिल्ली भाजपा के प्रभारी श्याम जाजू और प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता की मौजूदगी में शाहीन बाग प्रदर्शन से जुड़े कई प्रमुख नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. उसके बाद से ही इसे लेकर राजनीति शुरू हो गई.

संजय सिंह ने भाजपा को घेरा

आम आदमी पार्टी लगातार इस मुद्दे पर भाजपा का विरोध कर रही है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस मुद्दे पर कहा है कि शाहीन बाग प्रदर्शन के प्रमुख नेताओं के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पूरे देश ने भारतीय जनता पार्टी का असली चेहरा पहचान लिया है.

'चुनाव में बनाया था बड़ा मुद्दा'

संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूरे दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाहीन बाग को बहुत बड़ा मुद्दा बनाया था. दिन-रात भाजपाई शाहीन बाग शहीन बाग करते रहते थे. भाजपा नेता कहते थे कि वहां देश विरोधी नारे लगाए जाते हैं. कहते थे वहां गद्दार बैठे हैं. कहते थे वह जो कुछ हो रहा है वह दूसरी राजनीतिक पार्टियां करा रही हैं. लेकिन शाहीन बाग के प्रमुख आंदोलनकारी नेता अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. जिसके बाद पूरे देश ने भारतीय जनता पार्टी का असली चेहरा पहचान लिया है.

'भाजपा ने बिगाड़ा माहौल'

संजय सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से शाहीन बाग के आंदोलन में बहुत सारे लोग शामिल थे. माताएं बहने खुद घर से निकल कर इस आंदोलन में आगे आई थी. लेकिन उनके पीछे वहां हिंसा भड़काने वाले लोग कौन थे. नफरत भड़काने वाले लोग कौन थे. यह वही लोग थे जो भाजपाइयों ने वहां भेजे थे. भाजपाइयों ने इन्हें वहां भेजकर दिल्ली का माहौल बिगाड़ा. देश का माहौल बिगाड़ने का काम किया. यह वही लोग थे जिन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है.

नई दिल्लीः शाहीन बाग प्रदर्शन से जुड़े कुछ प्रमुख नेताओं ने कुछ दिनों पहले भाजपा का दामन थामा था. दिल्ली भाजपा के प्रभारी श्याम जाजू और प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता की मौजूदगी में शाहीन बाग प्रदर्शन से जुड़े कई प्रमुख नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. उसके बाद से ही इसे लेकर राजनीति शुरू हो गई.

संजय सिंह ने भाजपा को घेरा

आम आदमी पार्टी लगातार इस मुद्दे पर भाजपा का विरोध कर रही है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस मुद्दे पर कहा है कि शाहीन बाग प्रदर्शन के प्रमुख नेताओं के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पूरे देश ने भारतीय जनता पार्टी का असली चेहरा पहचान लिया है.

'चुनाव में बनाया था बड़ा मुद्दा'

संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूरे दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाहीन बाग को बहुत बड़ा मुद्दा बनाया था. दिन-रात भाजपाई शाहीन बाग शहीन बाग करते रहते थे. भाजपा नेता कहते थे कि वहां देश विरोधी नारे लगाए जाते हैं. कहते थे वहां गद्दार बैठे हैं. कहते थे वह जो कुछ हो रहा है वह दूसरी राजनीतिक पार्टियां करा रही हैं. लेकिन शाहीन बाग के प्रमुख आंदोलनकारी नेता अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. जिसके बाद पूरे देश ने भारतीय जनता पार्टी का असली चेहरा पहचान लिया है.

'भाजपा ने बिगाड़ा माहौल'

संजय सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से शाहीन बाग के आंदोलन में बहुत सारे लोग शामिल थे. माताएं बहने खुद घर से निकल कर इस आंदोलन में आगे आई थी. लेकिन उनके पीछे वहां हिंसा भड़काने वाले लोग कौन थे. नफरत भड़काने वाले लोग कौन थे. यह वही लोग थे जो भाजपाइयों ने वहां भेजे थे. भाजपाइयों ने इन्हें वहां भेजकर दिल्ली का माहौल बिगाड़ा. देश का माहौल बिगाड़ने का काम किया. यह वही लोग थे जिन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.