नई दिल्ली: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी खुद को जमीन पर मजबूत करने की कोशिश में जुटी है. इसी कोशिश में उन नए नेताओं को भी पार्टी की कार्य संस्कृति के बारे में बताया जा रहा है, जिन्होंने दूसरे दलों से आकर आम आदमी पार्टी का दामन थामा है.
आम आदमी पार्टी में लोकसभा चुनाव के बाद से ही लगातार दूसरे दलों के जमीनी पकड़ वाले नेताओं को शामिल कराया जा रहा है. खुद सीएम केजरीवाल ऐसे कार्यक्रमों में मौजूद होते हैं और नेताओं को आम आदमी पार्टी की टोपी और पटका पहनाकर अपने दल में शामिल कराते हैं.
पार्टी कर रही है तैयारी
आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर पकड़ने वाली हैं और इसके मद्देनजर आम आदमी पार्टी इन नेताओं को भी जमीन पर अपने लिए ठीक ढंग से काम करते देखना चाहती हैं. यही वजह है कि इन सभी नेताओं को आम आदमी पार्टी अपने काम करने के तरीके से अवगत करा रही है.
इसे लेकर पार्टी मुख्यालय में आए दिन मीटिंग्स हो रही हैं और इन मीटिंग्स में ऐसे नेताओं को खास तौर पर शामिल किया जा रहा है. बीते दिन ही पार्टी मुख्यालय में एक ऐसी मीटिंग हुई, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता और नेता राघव चड्ढा भी मौजूद रहे. इन मीटिंग्स में इन नेताओं को आम आदमी पार्टी की कार्य संस्कृति के साथ साथ आगामी दिनों में जमीन पर काम करने की बारीकियां भी बताई जा रही हैं.