ETV Bharat / state

रिंकू शर्मा हत्याकांड: AAP के निशाने पर गृह मंत्री अमित शाह, मांगा इस्तीफा - आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस

रिंकू शर्मा हत्याकांड में आम आदमी पार्टी ने गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भाजपा राज में अब हिन्दू भी सुरक्षित नहीं हैं और इसके लिए गृह मंत्री जिम्मेदार हैं.

रिंकू शर्मा हत्याकांड में आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.
रिंकू शर्मा हत्याकांड में आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 3:12 PM IST

नई दिल्ली: मंगोलपुरी का रिंकू शर्मा हत्याकांड अब सियासी रूप लेता जा रहा है. एक तरफ भाजपा इसे लेकर धार्मिक नजरिए से सवाल उठा रही है. वहीं आम आदमी पार्टी ने सीधे तौर पर भाजपा और केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है. आज पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमारी दिल्ली पहले ऐसी नहीं थी.

रिंकू शर्मा हत्याकांड में आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.
'परिवार पर हुआ था हमला'

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गुरुवार को मंगोलपुरी में कुछ लोगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया और उनके बेटे की हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे भाजपा के राज के 6 साल हुए हैं, ऐसे सैकड़ों उदाहरण हैं कि मुस्लिम तो सुरक्षित नहीं ही हैं, दलित भी सुरक्षित नहीं हैं. सौरभ में उत्तर प्रदेश में एक दलित लड़की के बलात्कार के बाद जलाकर मारने की घटना का जिक्र किया.

'सिखों पर भी हो रहे हमले'

उन्होंने यह भी कहा कि अब सिख समुदाय पर हमले हो रहे हैं. उन्हें उग्रवादी बताया जा रहा है. अब जो ट्रेंड दिख रहा है, उसमें भाजपा के राज में हिन्दू भी सुरक्षित नहीं हैं. सौरभ ने कहा कि तीन-चार महीने पहले ही आदर्शनगर में ट्यूशन पढ़ाने वाले राहुल राजपूत की हत्या हुई थी. तब भाजपा ने बहुत कोशिश की, लेकिन उसमें उनकी दाल नहीं गली. सौरभ ने पुलिस पर भी सवाल उठाए.

'राहुल राजूपत मामले का जिक्र'

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राहुल राजपूत मामले में लड़के की दोस्त ने बताया था कि पुलिस खड़ी तमाशा देखती रही और उसके दोस्त को नहीं बचाया. उन्होंने सवाल किया कि क्या अमित शाह ने उस डीसीपी को सस्पेंड किया. उल्टा पुलिस के तीन अधिकारी लड़की के घर गए और उसका सिम तोड़कर फेंक दिया, ताकि वो किसी को यह बात बता न पाए.

'गृह मंत्री हैं जिम्मेदार'

इस पूरे मामले में गृह मंत्री पर हमला बोलते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं पूरी जिम्मेदारी से यह बता कह रहा हूं कि केंद्रीय गृह मंत्री इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इन हत्याओं में भाजपा और अमित शाह का क्या राजनीतिक फायदा है, यह बताने की बात नहीं है. लेकिन हमारे हिन्दू युवाओं को इस तरह मरने नहीं देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि यह नया कल्चर भाजपा की देन है.

'भाजपा ने शुरू किया नया कल्चर'

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज हत्या और बलात्कार मामलों में हमें धर्म बताना पड़ता है. यह भाजपा की देन है. गृह मंत्री लाल किला तक नहीं बचा पा रहे. वे राहुल राजपूत को नहीं बचा पाए, रिंकू को नहीं बचा पाए, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. हम बस उनका इस्तीफा मांग रहे हैं, यह बहुत कम है. सौरभ ने दिल्ली सरकार की तरफ से रिंकू शर्मा के परिवार की सहायता और उन्हें इंसाफ दिलाने में मदद का आश्वासन दिया.


'आर्थिक मदद दी जाएगी'

उन्होंने कहा कि हम इस मामले के रिंकू शर्मा के लिए हर तरह की कानूनी मदद देंगे. बढ़िया से बढ़िया वकील प्रॉसिक्यूशन के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. परिवार को दिल्ली सरकार की तरफ से आर्थिक मदद के सवाल पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि स्थानीय एसडीएम के जरिए इसकी प्रक्रिया होगी और कोशिश रहेगी कि परिवार को आर्थिक मदद दी जाए.

नई दिल्ली: मंगोलपुरी का रिंकू शर्मा हत्याकांड अब सियासी रूप लेता जा रहा है. एक तरफ भाजपा इसे लेकर धार्मिक नजरिए से सवाल उठा रही है. वहीं आम आदमी पार्टी ने सीधे तौर पर भाजपा और केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है. आज पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमारी दिल्ली पहले ऐसी नहीं थी.

रिंकू शर्मा हत्याकांड में आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.
'परिवार पर हुआ था हमला'

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गुरुवार को मंगोलपुरी में कुछ लोगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया और उनके बेटे की हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे भाजपा के राज के 6 साल हुए हैं, ऐसे सैकड़ों उदाहरण हैं कि मुस्लिम तो सुरक्षित नहीं ही हैं, दलित भी सुरक्षित नहीं हैं. सौरभ में उत्तर प्रदेश में एक दलित लड़की के बलात्कार के बाद जलाकर मारने की घटना का जिक्र किया.

'सिखों पर भी हो रहे हमले'

उन्होंने यह भी कहा कि अब सिख समुदाय पर हमले हो रहे हैं. उन्हें उग्रवादी बताया जा रहा है. अब जो ट्रेंड दिख रहा है, उसमें भाजपा के राज में हिन्दू भी सुरक्षित नहीं हैं. सौरभ ने कहा कि तीन-चार महीने पहले ही आदर्शनगर में ट्यूशन पढ़ाने वाले राहुल राजपूत की हत्या हुई थी. तब भाजपा ने बहुत कोशिश की, लेकिन उसमें उनकी दाल नहीं गली. सौरभ ने पुलिस पर भी सवाल उठाए.

'राहुल राजूपत मामले का जिक्र'

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राहुल राजपूत मामले में लड़के की दोस्त ने बताया था कि पुलिस खड़ी तमाशा देखती रही और उसके दोस्त को नहीं बचाया. उन्होंने सवाल किया कि क्या अमित शाह ने उस डीसीपी को सस्पेंड किया. उल्टा पुलिस के तीन अधिकारी लड़की के घर गए और उसका सिम तोड़कर फेंक दिया, ताकि वो किसी को यह बात बता न पाए.

'गृह मंत्री हैं जिम्मेदार'

इस पूरे मामले में गृह मंत्री पर हमला बोलते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं पूरी जिम्मेदारी से यह बता कह रहा हूं कि केंद्रीय गृह मंत्री इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इन हत्याओं में भाजपा और अमित शाह का क्या राजनीतिक फायदा है, यह बताने की बात नहीं है. लेकिन हमारे हिन्दू युवाओं को इस तरह मरने नहीं देना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि यह नया कल्चर भाजपा की देन है.

'भाजपा ने शुरू किया नया कल्चर'

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज हत्या और बलात्कार मामलों में हमें धर्म बताना पड़ता है. यह भाजपा की देन है. गृह मंत्री लाल किला तक नहीं बचा पा रहे. वे राहुल राजपूत को नहीं बचा पाए, रिंकू को नहीं बचा पाए, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. हम बस उनका इस्तीफा मांग रहे हैं, यह बहुत कम है. सौरभ ने दिल्ली सरकार की तरफ से रिंकू शर्मा के परिवार की सहायता और उन्हें इंसाफ दिलाने में मदद का आश्वासन दिया.


'आर्थिक मदद दी जाएगी'

उन्होंने कहा कि हम इस मामले के रिंकू शर्मा के लिए हर तरह की कानूनी मदद देंगे. बढ़िया से बढ़िया वकील प्रॉसिक्यूशन के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. परिवार को दिल्ली सरकार की तरफ से आर्थिक मदद के सवाल पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि स्थानीय एसडीएम के जरिए इसकी प्रक्रिया होगी और कोशिश रहेगी कि परिवार को आर्थिक मदद दी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.