नई दिल्ली: दिल्ली में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं, आए दिन छोटी-छोटी सी बात पर बड़ी वारदात को अंजाम देते हैं. ताजा मामला कमला नगर थाना क्षेत्र के डीडीयू मार्ग से सामने आया है. यहां बदमाशों ने मामूली सी बात पर एक 55 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक व्यक्ति कूड़ा चुनने का काम करता था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृतक की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, थाना कमला नगर पुलिस को एक पीसीआर काल प्राप्त हुई. सूचना मिली की डीडीयू रोड पर काली माता मंदिर के नजदीक एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर व्यक्ति को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. जहां पर डॉक्टरों ने इलाज के दौरान घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 302/34 का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस को इस दौरान पता चला कूड़ा बीनने वाले व्यक्ति और उसके साथी ने मामूली नोकझोंक में अपने ही दोस्त की डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी.
पुलिस ने मामले में एक आरोपी इरफान शेख (35) को माता सुंदरी मार्ग से गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा अभियुक्त घटना के बाद से ही फरार चल रहा है. पुलिस का कहना है कि आरोपी शेख भी कूड़ा बीनने का काम करता है और यह भी नशे का आदी है. जबकि, दूसरा आरोपी भी नशा करने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए धर पकड़ की कार्यवाही तेज कर दी है.