नई दिल्ली: अक्सर मौसम बदलने के साथ ही चिड़ियाघर में वन्य जीवों के लिए अलग-अलग बदलाव किए जाते हैं. वहीं वर्षा ऋतु के आगमन पर चिड़ियाघर प्रशासन ने वृक्षारोपण की अनोखी पहल की है. पहल अनोखी इसलिए क्योंकि प्रशासन के साथ-साथ इसमें प्रयर्टकों को भी शामिल किया जा रहा है.
बता दें कि वर्षा ऋतु में चिड़ियाघर में 50 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. गौरतलब है कि इस काम में पर्यटकों ने भी खासा उत्साह दिखाया है और सभी चिड़ियाघर परिसर में एक पौधा जरूर रोपित कर रहे हैं.
वृक्षारोपण की इस पहल को लेकर चिड़ियाघर के क्यूरेटर रियाज खान ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए जुलाई के माह में चिड़ियाघर परिसर को हरा भरा बनाने के लिए 50 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि गत वर्ष भी इसी तरह पौधे लगाए गए थे. लेकिन इस वर्ष दिलचस्प यह है कि पर्यटक भी इस नेक काम में अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि चिड़ियाघर में भिन्न भिन्न प्रकार के पौधे लगाए जाएंगे जिसमें फल,फूल और औषधि देने वाले पौधे शामिल होंगे.
जागरूक किया जा रहा है
रियाज खान ने बताया कि चिड़ियाघर प्रशासन यह सुनिश्चित करना चाहता है कि चिड़ियाघर परिसर में जितने भी कंक्रीट के ढांचे बने हैं, उन सभी को पेड़ पौधों से ढंक दिया जाए, जिससे चारों तरफ हरियाली हो और वन्य जीवों को अपने घर यानी जंगल का आभास हो.
उन्होंने कहा कि यहां घूमने आए पर्यटकों को इसके बारे में जागरूक किया जा रहा है. जिसके चलते पर्यटक भी इस वृक्षारोपण में रुचि दिखा रहे हैं और पौधा रोपित कर प्रशासन का साथ भी दे रहे हैं. इसके अलावा यदि कोई पर्यटक अपने क्षेत्र के आसपास पौधा रोपित करना चाहता है तो उसे एक पौधा उपहार स्वरूप दिया जा रहा है.
पर्यटकों ने की पहल की सराहना
वहीं चिड़ियाघर घूमने आए पर्यटकों ने चिड़ियाघर प्रशासन की इस पहल की सराहना की है. उनका कहना है कि इन दिनों बढ़ते प्रदूषण से निजाद पाने का यही तरीका है कि ज्यादा से ज्यादा लोग पेड़ लगाएं.