नई दिल्ली: बड़े स्टेशनों पर रेलगाड़ियों और रेलयात्रियों का बोझ घटाने के लिए दिल्ली के 3 छोटे स्टेशनों को मिनी टर्मिनल के तौर पर विकसित किया जाएगा. इसमें नई दिल्ली से सटा तिलक ब्रिज, पुरानी दिल्ली के पास बना सब्जी मंडी और हजरत निजामुद्दीन के पास बना ओखला स्टेशन शामिल हैं. रेल अधिकारियों का दावा है कि प्लान पूरा होने के बाद इसका सीधा फायदा रेल यात्रियों को पहुंचेगा.
यात्रियों का समय बचेगा और आवाजाही में सहूलियत मिलेगी
दरअसल, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन जैसे बड़े स्टेशनों पर मौजूदा समय में रेलगाड़ियों का बोझ कहीं अधिक है. कई बार यहां रेल गाड़ियों की संख्या इतनी होती है कि और रेलगाड़ियों को आने के लिए जगह ही नहीं बचती और उन्हें पिछले स्टेशन पर ही रोकना पड़ता है. रेल अधिकारियों के मुताबिक मौजूदा समय में प्लान किया जा रहा है कि बाहर से आई ट्रेन को यहीं रोककर वापस अपने गंतव्य तक भेजा जाए. इससे यात्रियों का समय बचेगा और आवाजाही में सहूलियत मिलेगी.
सब्जी मंडी से पुरानी दिल्ली के बीच अतिरिक्त लाइन बिछाई जाएगी
मिली जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय में उक्त तीन छोटे स्टेशनों को विकसित करने के लिए प्लेटफार्म की संख्या बढ़ाना, रेल लाइन बिछाना और लंबाई बढ़ाने जैसे काम किए जा रहे हैं. सब्जी मंडी से पुरानी दिल्ली के बीच एक अतिरिक्त लाइन भी बिछाई जाने की प्लानिंग है. इसके अलावा सब्जी मंडी पर पांच प्लेटफार्म करने की योजना है. तिलक ब्रिज पर बनी एक्स्ट्रा लाइन को नई दिल्ली की अन्य लाइनों से जोड़ने की प्लानिंग चल रही है. इसी तरह ओखला में भी कई काम किए जाने हैं.