करीब आधे घंटे में उनकी अंतिम यात्रा अंतिम संस्कार स्थल पर पहुंच जाएगी. अंतिम संस्कार स्थल से लेकर कई किलोमीटर दूर तक कई गांव के हजारों लोग एकत्रित हुए हैं और शहीद को नमन करने और श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे हैं.
आतंकियों से लोहा लेते वक्त शहीद
शहीद अजय कुमार भारतीय सेना की 55वीं राइफल में तैनात थे. 2011 में उनकी भर्ती हुई थी. वर्तमान में पुलवामा में तैनात थे और कल आतंकियों से लोहा लेते वक्त उन्होंने शहादत दे दी थी. 2014 में उत्तर प्रदेश के सलेमाबाद की डिंपल से उनकी शादी हुई थी. उनकी पत्नी इस समय गर्भवती हैं. इसके अलावा उनका ढाई साल का एक बेटा भी है.
पूरे गांव के अलावा देश की आंखें इस शहादत पर नम है. उनकी अंतिम विदाई में मेरठ विधायक संगीत सोम के अलावा केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह और आरएलडी के नेता जयंत चौधरी मौजूद रहेंगे.