नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्वास्थम मेडिकेयर में बृहस्पतिवार की सुबह अचानक से आग लग गई. आग लगने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई लेकिन आग पर अस्पताल के कर्मियों ने ही कुछ देर के बाद काबू पा लिया. गनीमत रही कि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है. आग लगने की वजह की जानकारी अभी मिल नहीं पाई है. लेकिन प्रथम दृश्य शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के स्वास्थम मेडिकेयर में बृहस्पतिवार की सुबह अचानक से आग लग गई. आग अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर पर और ग्राउंड फ्लोर पर थी. आग लगने के कारण अस्पताल के गेट पर खड़े कई वाहन भी उसकी चपेट में आ गए. आग लगने के बाद इसकी सूचना पुलिस व फायर विभाग को दी गई. गनीमत रही कि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई. अस्पताल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश करते नजर आए. अस्पताल के गेट पर जो वाहन जल गए थे उनको अलग हटा दिया गया और आग को बड़ी मुश्किल के बाद बुझाया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया.
आग लगने की वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल
स्वास्थम मेडिकेयर में बृहस्पतिवार की सुबह आग लगने के बाद अफरातपरी मच गई. अस्पताल कर्मी जहां आग को बुझाने में जुटे रहे वहीं इस आग का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि अस्पताल के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर आग लगी हुई है और अस्पताल में अफरा-तफरी मची हुई है.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत जहां पर यह अस्पताल बना है वहां केवल 6 फीसदी आबादी के प्लॉट हैं और उनमें भी ज्यादा कमर्शियल एक्टिविटी हो रही है. अस्पताल के नजदीकी एक प्ले स्कूल भी बना हुआ है हालांकि आग लगने के बाद जल्द ही आग पर काबू पा लिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग को पूरी तरह से शांत किया. आग लगने के बाद आसपास के मकानों में रहने वाले लोग भी काफी घबरा गए थे. फिलहाल हालात स्थिर हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के बुराड़ी में अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट, 4 मजदूर झुलसे, एक फायरकर्मी भी घायल
ये भी पढ़ें-नोएडा सेक्टर 65 के एक इलेक्ट्रिक कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू
ये भी पढ़ें- सफदरजंग एनक्लेव के मकान में लगी भीषण आग, बुजुर्ग दंपति की झुलसकर मौत