घटना गाजियाबाद के मसूरी थाने इलाके की है. दरअसल कॉलेज में ही आर्किटेक्चर थर्ड ईयर के छात्र की लाश 2 दिन पहले गाजियाबाद के गोविंद पुरम इलाके के निजी हॉस्टल के कमरे में मिली थी. हिमांशु नाम का ये छात्र उसी हॉस्टल में बतौर पीजी रह रहा था.
कॉलेज के छात्रों ने लगाया पोस्टर
बाद में इस घटना को लेकर कैंपस में तनाव फैल गया. दरअसल गुरूवार को कॉलेज खुलते ही एक फैकल्टी में किसी का बर्थडे केक काटा गया. इसी बात से नाराज छात्रों ने कॉलेज कैंपस में पोस्टर चस्पा दिए. इस पोस्टर में लिखा था 5000 का केक तो काटना ही चाहिए, क्योंकि एक छात्र की मौत जो हुई है.
सवाल खड़े कर रही छात्र की लाश
हालांकि कॉलेज प्रशासन पोस्टर लगाए जाने की जानकारी नहीं होने की बात कह रहा है. खैर इस पूरी घटना से कॉलेज का माहौल संवेदनशील हो गया है. शुरूआती जांच के आधार पर पुलिस इसे सुसाइड का मामला मान रही है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का पता लग सकेगा.
इस बीच हिमांशु के साथी छात्रों ने कॉलेज में होने वाले हर सेलिब्रेशन को रुकवा दिया है और वे हिमांशु के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं.