ETV Bharat / state

सांपों के डसने से युवक की हुई मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने नाग नागिन को उतारा मौत के घाट

ग्रेटर नोएडा में सांपों के काटने से युवक की मौत होने का मामला सामने आया है. मामले में ग्रामीणों ने नाग नागिन को पीट-पीटकर मार डाला. हालांकि इसके बाद गांव में दहशत का माहौल है.

youth died due to snake bite
youth died due to snake bite
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 10:57 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में जारचा थाना क्षेत्र के ऊंचा अमीरपुर गांव में शुक्रवार देर रात लगभग दो बजे सांपों के आतंक से पूरे गांव में दहशत फैल गई. यहां गांव में सोते समय नाग नागिन के एक जोड़े ने युवक को डस लिया. इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने नाग और नागिन को पीट- पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

दरअसल ग्रेटर नोएडा में कई दिनों की लगातार बारिश हो रही है और जंगलों में पानी भरा हुआ है. इसी वजह से नाग-नागिन घर में घुस गए थे. यूं तो सावन के महीने में नाग नागिन के जोड़े को देखना शुभ माना जाता है लेकिन इसी जोड़े ने पूरे घर को रोने पर मजबूर कर दिया.

इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. मृतक का नाम छोटू यादव बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि सोनू के पिता की कुछ दिन पहले मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि मृतक की महज दो साल पहले शादी हुई थी और उसका एक बच्चा भी है. वह अपने घर में कमाने वाला एकलौता व्यक्ति था. इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल है. वहीं गांव वालों ने सरकार से मृतक के परिवार को सहायता राशि दिए जाने की मांग की है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में जारचा थाना क्षेत्र के ऊंचा अमीरपुर गांव में शुक्रवार देर रात लगभग दो बजे सांपों के आतंक से पूरे गांव में दहशत फैल गई. यहां गांव में सोते समय नाग नागिन के एक जोड़े ने युवक को डस लिया. इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने नाग और नागिन को पीट- पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

दरअसल ग्रेटर नोएडा में कई दिनों की लगातार बारिश हो रही है और जंगलों में पानी भरा हुआ है. इसी वजह से नाग-नागिन घर में घुस गए थे. यूं तो सावन के महीने में नाग नागिन के जोड़े को देखना शुभ माना जाता है लेकिन इसी जोड़े ने पूरे घर को रोने पर मजबूर कर दिया.

इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. मृतक का नाम छोटू यादव बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि सोनू के पिता की कुछ दिन पहले मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि मृतक की महज दो साल पहले शादी हुई थी और उसका एक बच्चा भी है. वह अपने घर में कमाने वाला एकलौता व्यक्ति था. इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल है. वहीं गांव वालों ने सरकार से मृतक के परिवार को सहायता राशि दिए जाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें-Ghaziabad Flood: हिंडन नदी से सटे गावों में घुसने लगा बाढ़ का पानी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

यह भी पढ़ें-Delhi flood: बाढ़ की वजह से फसलें बर्बाद, दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल सरकार से की मुआवजे की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.