नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में शार्पनर में पेंसिल शार्प करने का बहाना करके युवक ने एक महिला की सोने की चेन छीन ली. यह महिला जनरल स्टोर चलाती है. यह वारदात शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई, जिसके बाद पुलिस ने बयान भी जारी किया है. पुलिस का कहना है कि कई टीमों का गठन आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कर दिया गया है.
महिला ने किया बदमाश का पीछा: दरअसल, पूरा मामला गाजियाबाद के मोदीनगर में बस अड्डा चौकी स्थित भूपेंद्र पुरी कॉलोनी का है. वहां एक दुकान पर ग्राहक बनकर आए बदमाश ने महिला दुकानदार से चेन छीन ली. घटना को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गया. बदमाश के साथ उसका साथी भी बताया गया है. महिला ने भागकर बदमाशों का पीछा भी किया, मगर बदमाश भागने में कामयाब हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गई और महिला को आश्वासन दिया कि जल्द बदमाशों को गिरफ्तार लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Operation Prakram: लूट की वारदात के बाद भाग रहे तीन बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा
पेंसिल शार्प करने के बहाने लूटी चेन: पीड़ित मंजू लता गुप्ता का कहना है कि वह इलाके में दुकान चलाती हैं. एक बदमाश उनकी दुकान पर आया और उसने कहा कि पेंसिल, रबड़ और शर्पनर चाहिए. इसके बाद उसने कहा कि बहनजी शार्पनर से पेंसिल को शार्प करके दे दीजिए, जिस दौरान महिला उस पेंसिल को शार्प करके दे रही थी उसी दौरान आरोपी ने महिला का ध्यान भटकने का फायदा उठाया और सोने की चेन छीन कर फरार हो गया. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. अब तक बदमाश का कोई सुराग नहीं है.
इसे भी पढ़ें: ATM कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले दो ठग गिरफ्तार, मदद के नाम पर खाते से उड़ाए थे 50 हजार रुपए