नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर गांव में घरेलू गैस सिलेंडर में हुए रिसाव से लगी आग में एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई. उसको बचाने में महिला का पति भी घायल हो गया. दोनों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है. पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि बुधवार रात पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से सूचना मिली कि गाजीपुर गांव के एक मकान में हुए सिलेंडर ब्लास्ट में घायल सरिता(30) हरेंद्र(40) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंची. जहां घायलों की हालत को देखते हुए उसे सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया. डीसीपी ने कहा कि शुरुआती पूछताछ के बाद पता चला है कि सविता एलपीजी गैस रिसाव के कारण 75 फ़ीसदी जल गई है जबकि उसे बचाने में उसके पति हरेंद्र भी 5 प्रतिशत जल गए हैं. बुधवार रात खाना बनाने के समय यह हादसा हुआ. हरेंद्र पेशे से ऑटो ड्राइवर है.
लूट के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों दरियागंज में दो चचेरे भाई कपिल और रोहित एयरटेल आफिस में चेक जमा करवाने के लिए आए थे. रोहित चेक जमा करने के लिए ऑफिस के अंदर दाखिल हुआ. बाहर तीन की संक्या में बदमाशों ने कपिल को स्कूटी से धक्का देकर नीचे गिरा दिया और मोबाईल फोन और स्कूटी लेकर फरार हो गए. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और लोकल सूत्रों से जानकारी जुटाते हुए एक आरोपी को हलीम बिरियानी, जामा मस्जिद से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद अपराध में शामिल दो अन्य अपराधियों को भी पुलिस ने दिल्ली के अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों की पहचान मोहम्मद फैसल अब्बासी(34), साहिल(22)और फैसल खान(23) के रूप में हुई है. मोहम्मद फैसल जामा मस्जिद के हलीम बिरियानी शॉप पर काम करता था और उसके ऊपर पहले से ही एक्साईज ऐक्ट के दो मामलें दर्ज है.
ये भी पढ़ें: Robbery in Pragati Maidan Tunnel: हर आरोपी की भूमिका पहले से थी तय, जानें किसे क्या मिली थी जिम्मेदारी