नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 99 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला ने सेक्टर 39 थाने में मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि ससुराल वालों ने झूठ बोल कर शादी कराई. उसने बताया कि 2019 में गाजियाबाद के रहने वाले रोहित के उसकी शादी हुई थी. शादी के समय उसे लड़के के पक्ष से बताया गया कि सेक्टर 135 में उनका निजी घर है, जिसके साथ उनके कई व्यवसाय हैं.
महिला ने बताया कि शादी के समय उसके पिता ने 50 लाख रुपये से अधिक खर्च किया और दहेज दिया. लेकिन शादी के बाद ससुराल पक्ष उसे दहेज के लिए परेशान करने लगा. साथ ही उसे कुछ दिन बाद पता चला कि उसका पति कोई काम नहीं करता और उससे निजी घर और व्यवसाय वाली बात भी झूठ निकली. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि मामले में दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया: वहीं नोएडा के सेक्टर 39 थाने में एक युवती ने सहकर्मी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. युवती ने बताया कि जागेश चौधरी नामक युवक उसकी कंपनी में काम करता है, जो आए दिन उसे परेशान करता है. हाल ही में उसने रात में उसका पीछा कर फोन छीन लिया. जब उसने फोन मांगा तो वह अकेले में बात करने की जिद करने लगा और अपनी बिल्डिंग में चला गया. इस दौरान जब युवती बिल्डिंग में दाखिल हुई तो आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ व मारपीट की.
चाचा ने दी धमकी: इसके अलावा सेक्टर 39 थाने में सेक्टर-81 के निवासी ने एफआईआर दर्ज कराई कि उसके चाचा ने मारपीट करने के साथ उसे जान से मारने की धमकी दी. उसने बताया कि उसके चाचा रोहताश अवाना ने घर आकर पैसे मांगे थे. जब उसने पैसे देने से मना किया तो चाचा रोहताश ने उसे सिर पर वार कर जान से मारने की धमकी दी. दोनों ही मामले में पुलिस ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-Cheating Case In Delhi: सेना का अधिकारी बनकर तीन लाख रुपये की ठगी करने वाला दो शातिर भाई गिरफ्तार
यह भी पढ़ें-Crime In NCR: भांजी के साथ अश्लील हरकत कर उसकी हत्या करने वाला आरोपी मामा पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल