नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के खंजरपुर गांव में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां दो लड़के अवैध हथियार से खेल रहे थे, इसी दौरान गोली चल गई और पास खड़ी एक महिला और उसका बच्चा घायल हो गए. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक यहां एक महिला मेडिकल स्टोर पर दवा लेने पहुंची. वहीं पास में खड़े दो लड़के अवैध हथियार के प्रदर्शन का खेल खेल रहे थे. तभी अचानक हथियार से गोली चल गई, जो महिला के साथ मौजूद उसके बच्चे के मुंह को छूते हुए महिला की जांघ में जा लगी. घायल महिला और उसके बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना में घायल हुई महिला का नाम सुभद्रा बताया जा रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत फिलहाल स्थिर है. पूछताछ में महिला ने बताया कि जिस लड़के ने उस पर गोली चलाई वह उसे नहीं जानती है. उसने यह भी बताया कि लड़कों के अवैध हथियार से खेलने के दौरान गोली चली.
यह भी पढ़ें-Unsafe Delhi: शख्स को उसी की कार में गोली मारने वाले को द्वारका स्पेशल स्टाफ ने दबोचा
इसके बारे में बताते हुए मोदीनगर के एसीपी रितेश त्रिपाठी ने कहा, गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट को सूचना मिली कि मोदीनगर थाना क्षेत्र महिला को गोली लगी है. इन दो लड़कों का जौनू और गौरव है. घायल महिला के परिजनों से तत्काल तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपी जौनू को गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के टीमें गठित कर दी गई हैं, जल्द ही उसकी भी गिरफ्तार कर ली जाएगी.
यह भी पढ़ें- बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या मामले में लॉरेंस बिश्नोई-नंदू गैंग का मेंबर गिरफ्तार