नई दिल्ली: हत्या, उगाही, आर्म्स एक्ट सहित एक दर्जन से ज्यादा गंभीर आपराधिक मामले में शामिल हरियाणा के कुख्यात बदमाश करतार सिंह को भजनपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि भजनपुरा थाने के SI आशुतोष और कॉन्स्टेबल सचिन पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे. इस दौरान उन्हें सूचना मिली थी भजनपुरा थाना अंतर्गत यमुना विहार के बीएफ पार्क में कुख्यात बदमाश करतार सिंह आया है. सूचना मिलते ही एसआई आशुतोष ने जानकारी भजनपुरा थाना के एसएचओ को दी. SHO ने तुरंत SI आकाश कॉन्स्टेबल नवीन और कॉन्स्टेबल मुकेश को SI आशुतोष और कॉन्स्टेबल सचिन के पास भेजा और सभी पुलिसकर्मियों ने बीएस पार्क में घेराबंदी कर करतार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. करतार सिंह की तलाशी में एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ.
पूछताछ में करतार सिंह ने बताया कि वह एक मामले की सेटलमेंट के लिए भजनपुरा पहुंचा था. पुलिस ने करतार सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पूछताछ में पता चला है कि करतार सिंह के खिलाफ हत्या उगाही आर्म्स एक्ट ठगी जमीन कब्जा सहित 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं. करतार सिंह दसवीं पास है. हरियाणा में वह खेती भी करता है उसके चार बच्चे हैं.
हरियाणा का कुख्यात बदमाश दिल्ली में गिरफ्तार - Cartridge recovered from the miscreant
दिल्ली की भजनपुरा थाना पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा गंभीर आपराधिक मामले में शामिल कुख्यात बदमाश करतार सिंह को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
नई दिल्ली: हत्या, उगाही, आर्म्स एक्ट सहित एक दर्जन से ज्यादा गंभीर आपराधिक मामले में शामिल हरियाणा के कुख्यात बदमाश करतार सिंह को भजनपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि भजनपुरा थाने के SI आशुतोष और कॉन्स्टेबल सचिन पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे. इस दौरान उन्हें सूचना मिली थी भजनपुरा थाना अंतर्गत यमुना विहार के बीएफ पार्क में कुख्यात बदमाश करतार सिंह आया है. सूचना मिलते ही एसआई आशुतोष ने जानकारी भजनपुरा थाना के एसएचओ को दी. SHO ने तुरंत SI आकाश कॉन्स्टेबल नवीन और कॉन्स्टेबल मुकेश को SI आशुतोष और कॉन्स्टेबल सचिन के पास भेजा और सभी पुलिसकर्मियों ने बीएस पार्क में घेराबंदी कर करतार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. करतार सिंह की तलाशी में एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ.
पूछताछ में करतार सिंह ने बताया कि वह एक मामले की सेटलमेंट के लिए भजनपुरा पहुंचा था. पुलिस ने करतार सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पूछताछ में पता चला है कि करतार सिंह के खिलाफ हत्या उगाही आर्म्स एक्ट ठगी जमीन कब्जा सहित 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं. करतार सिंह दसवीं पास है. हरियाणा में वह खेती भी करता है उसके चार बच्चे हैं.