नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में थाना बीटा-2 पुलिस ने दो ऐसे शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने तंत्र-मंत्र के नाम पर इलाज करने का झांसा देकर पीड़ित से 2.75 करोड़ रुपए की ठगी की थी. इस गिरोह के कई सदस्यों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उसी मामले में यह दो आरोपी काफी समय से फरार चल रहे थे. बीटा-2 पुलिस ने सेक्टर अल्फा वन के मेट्रो स्टेशन के पास से शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
दरअसल, एक एनआरआई व्यक्ति को उसकी हार्ट की बीमारी को तंत्र मंत्र के द्वारा ठीक करने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी की. गिरोह के सदस्यों ने पीड़ित को उसी के फ्लैट में महीनों तक बंदी बनाकर रखा. काफी समय बीत जाने के बाद पीड़ित की पत्नी ने विदेश से पुलिस के पास फोन कर अपने पति के बारे में जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह के सरगना सहित चार सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम जयपाल और वीरेंद्र प्रसाद जोशी हैं और वे क्रमश: मुरादाबाद और उधम सिंह नगर के रहने वाले हैं.
थाना बीटा दो प्रभारी ने बताया कि, 7 अप्रैल को पीड़ित की पत्नी ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया था कि उसका पति एनआरआई सिटी में किराए के मकान में रहता है और उसकी हार्ट की बीमारी तंत्र-मंत्र के द्वारा ठीक करने के नाम पर उससे ठगी की गई है. उसकी पत्नी के बताए हुए फ्लैट पर जब पुलिस पहुंची, तो वहां उन्होंने उसके पति को बंद पाया. इसके बाद पुलिस ने उसको छुड़ाकर पूछताछ की, तो पता चला कि उसकी हार्ट की बीमारी तंत्र-मंत्र द्वारा सही करने के नाम पर गिरोह के सदस्यों ने पौने तीन करोड़ रुपये की ठगी की है और उसी फ्लैट में उसे बंधक बनाकर रखा हुआ है. पुलिस ने पीड़ित को वहां से मुक्त करा के गिरोह के सरगना मोहम्मद फैजान, उसकी पत्नी जोहा हुमायूं, विशाल, हिमांशु भाटी, मोनी उर्फ मोना, वीरेंद्र प्रसाद जोशी, जयपाल और संजय के विरुद्ध मामला दर्ज किया था.
यह भी पढ़ें-नोएडा: कनाडा में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी
इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ घटना में प्रयुक्त एक लैपटॉप, दो चेक बुक, ढाई लाख रुपए के दो हस्ताक्षरित चेक, मनोरंजन बैंक के 1,400 रुपए के 1,139 नोट और ₹400 के 227 नोट और मोबाइल फोन बरामद किए थे. मामले में फरार दो आरोपियों को पुलिस ने अल्फा वन के मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया.