नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा ट्रैफिक विभाग ने द्वारा शनिवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. आगामी 24 अक्टूबर दोपहर दो बजे से दशहरा खत्म होने तक नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21ए और सेक्टर-62 में विभिन्न आयोजनों के समय यातायात को सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए विभिन्न मार्गों डायवर्जन और वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया जाएगा. डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने ये जानकारी दी है.
इन मार्ग पर यातायात रहेगा प्रतिबंधित-
- सेक्टर 12/22/56 से स्टेडियम की ओर और स्टेडियम चौक तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
- सेक्टर 10/21 यू-टर्न से स्टेडियम की ओर और सेक्टर 12/22/56 तिराहा तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
- सेक्टर 8/10/11/12 चौक से स्टेडियम चौक होकर मोदी मॉल चौक तक वाहनों का आना-जाना प्रतिबंधित रहेगा.
- सेक्टर 31/25 चौक से सेक्टर-21/25 मोदी मॉल चौक होकर स्टेडियम चौक, सेक्टर 8/10/11/12 चौक तक वाहनों का आना-जाना मना है.
- मैट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर 12/22 चौक से एडॉब/रिलाइन्स चौक तक वाहनों के आने जाने पर प्रतिबंध रहेगा.
- कोस्ट गार्ड तिराहा सेक्टर-24 से एनटीपीसी अंडरपास के ऊपर यू-टर्न से लेकर सेक्टर-12/22 चौक तक और सेक्टर-32 की ओर से एनटीपीसी अंडरपास की शुरुआत से सेक्टर 12/22 चौक तक वाहनों के आने जाने पर रोक रहेगी.
- सेक्टर 20/21/25/26 जलवायु विहार चौक और सेक्टर 21/25 मोदी मॉल चौक से एडॉब चौक तक वाहनों के आने जाने पर प्रतिबंध रहेगा.
- सेक्टर 22/23/24 थाना सेक्टर-24 तिराहा से एडॉब/रिलाइन्स चौक से सेक्टर 21/25 मोदी मॉल चौक तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
इन रास्तों पर रहेगा डायर्वजन-
- रजनीगंधा चौक की ओर सेक्टर 12/22/56 तिराहे की ओर होकर जाने वाला ट्रैफिक, सेक्टर 10/21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौक से निठारी होकर सेक्टर 31/25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा.
- सेक्टर 12/22/56 तिराहा से स्टेडियम चौक की ओर जाने वाला ट्रैफिक, सेक्टर-57 चौराहा, गिझौड चौक से सेक्टर-31/25 चौक होकर अपने गंतव्य को जाएगा.
- सेक्टर 12/22/56 तिराहा से रजनीगंधा चौक की ओर जाने वाला ट्रैफिक, सेक्टर 12/22/56 तिराहा से मेट्रो अस्पताल चौक और सेक्टर 8/10/11/12 चौक से हरौला/झुंडपुरा चौक होकर अपने गंतव्य को जाएगा.
- डीएम चौक व जलवायु विहार चौक से मोदी मॉल चौक, एडॉब/रिलाइंस चौक की ओर जाने वाला यातायात, जलवायु विहार चौक से निठारी, सेक्टर 31/25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड चौक होकर अपने गंतव्य को जाएगा.
- सेक्टर-54 चौकी तिराहा से एडॉब/रिलाइंस चौक होकर जलवायु विहार चौक की ओर जाने वाला ट्रैफिक गिझौड चौक से सेक्टर 31/25 चौक, निठारी होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- वहीं दशहरा पर्व पर आने वाले वाहनों की पार्किंग मोदी मॉल एवं एडॉब/रिलाइंस के मध्य खाली स्थान पर आवश्यकतानुसार की जा सकेगी.
इन मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित और डायवर्जन आवश्यकतानुसार रहेगा
- आवश्यकता पड़ने पर सेक्टर-62 चौकी की ओर से वैल्यू बाजार, फोर्टिस की ओर जाने वाले वाहनों को प्रतिबंधित किया जाएगा. यह वाहन सेक्टर-59 तिराहा (पूर्व में मामूरा चौक) होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
- आवश्यकता पड़ने पर वैल्यू बाजार सेक्टर-62 तिराहा से सेक्टर-62 चौकी की ओर आने वाले वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया जाएगा. यह वाहन सेक्टर-59 तिराहा (पूर्व में मामूरा चौक) से होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
- वहीं जरूरत पड़ने पर सीडेक सी-32 कंपनी की ओर से पीएमओ की ओर जाने वाले वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया जाएगा. यह वाहन सेक्टर-62 पुलिस चौकी चौक से होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
- पीएमओ की ओर से सीडेक सी-32 कंपनी की ओर से वाहनों को जरूरत पड़ने पर प्रतिबंधित किया जाएगा यह वाहन सेक्टर-62 पुलिस चौकी चौक होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है. किसी वाहन के मार्ग में खड़े होने की स्थिति में यातायात पुलिस के पास उपलब्ध 4 क्रेनों को स्टेडियम और सेक्टर-62 के आस-पास यातायात व्यवस्थापन और संचालन के लिए तैनात किया जाएगा. असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करें. वहीं आयोजन के दौरान मार्गाें पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें-दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए ग्रैप का दूसरा चरण लागू, लोगों से की गई ये अपील
यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना, राकेश टिकैत ने बोले- जमीन पर पहला हक किसानों का