नई दिल्ली: सोनिया विहार थाना में तैनात हेड कांस्टेबल हरेंद्र और कॉन्स्टेबल अमित पट्रोलिंग के दौरान वजीराबाद रोड बस स्टैंड के पास गलत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल सवार को रोका. गाड़ी के कागजात की मांग की तो बाइक सवार नहीं दिखा पाया. उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ. बाइक की जांच की गई तो बाइक सिविल लाइंस थाना क्षेत्र से चोरी की निकली.
आरोपी की पहचान सोनिया विहार निवासी 27 वर्षीय सद्दाम के तौर पर हुई. पूछताछ में सद्दाम ने बताया कि इलाके में अपने साथी उस्मान के साथ मिलकर बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता है. जिसके बाद पुलिस ने उस्मान को भी गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से भी एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है. सद्दाम के खिलाफ लूट के एक मामले पहले से दर्ज हैं, जबकि उस्मान के खिलाफ चोरी और आर्म्स एक्ट के 15 मामले दर्ज है. इसकी गिरफ्तारी से तीन मामले का खुलासा हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः डाबड़ी पुलिस ने ज्वेलरी और कैश चोरी मामले में महिला सहित चार बदमाशाें काे किया गिरफ्तार
इसके अलावा जदयालपुर थाना के ईएसआई हरेंद्र कॉन्स्टेबल सतबीर कांस्टेबल दीपक एक जानकारी मिलेगी करावल नगर रोड के पास एक ऑटो लिफ्टर काे चोरी की स्कूटी से पहुंचने वाला है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को देख कर आरोपी भागने लगे. पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे दबोच लिया. आरोपी की पहचान पहचान दयालपुर निवासी 30 वर्षीय वसीम के रूप में हुई.
इसे भी पढ़ेंः नांगलाेई पुलिस ने दाे दशक से फरार चल रहे दाे बदमाशाें को दबोचा
स्कूटी की जांच की गई तो वह चोरी की निकली. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसने पूछताछ में बताया कि वह कई ऑटो लिफ्टिंग की वारदात में शामिल रहा है. उसकी निशानदेही पर तीन स्कूटी और दो मोटरसाइकिल बरामद की गयी. साथ ही उसकी तलाशी में एक चाकू भी बरामद हुआ. पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी से भजनपुरा, ज्योति नगर, वेलकम, कीर्ति नगर और वजीराबाद थाने में दर्ज छह मामलाें का खुलासा हुआ है.