ETV Bharat / state

Thak Thak Gang ने कारोबारी के कार से उड़ाया 25 लाख रुपये से भरा बैग, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली में एक बार फिर ठक-ठक गैंग सक्रिय हो गया है. ताजा मामला दिल्ली के सीलमपुर इलाके का है. जहां ठक-ठक गैंग ने एक जींस कारोबारी को अपना शिकार बनाया. पैसों से भरा बैग कार से लेकर फरार हो गए. पीड़ित गाजियाबाद के टोनिका सिटी से बल्लभगढ़ जा रहे थे.

delhi crime
दिल्ली अपराध समाचार
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 9:37 PM IST

ठक-ठक गैंग ने कार सवार का बैग उड़ाया

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के टोनिका सिटी से 25 लाख की पेमेंट लेकर हरियाणा के बल्लभगढ़ जा रहे जींस कारोबारी को ठक-ठक गैंग ने अपना शिकार बना लिया. सीलमपुर इलाके में गैंग के सदस्यों ने कारोबारी की कार से रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित कारोबारी के बयान पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके.

पीड़ित महेंद्र सिंह सैनी ने बताया कि उनका जींस धुलने का कारोबार है और परिवार के साथ बल्लभगढ़ में रहते हैं. वह टोनिका सिटी में जमीन का सौदा करने के बाद 25 लाख का पेमेंट लेकर अपने ड्राइवर के साथ कार से बल्लभगढ़ अपना घर जा रहे थे. जैसे ही उनकी कार सीलमपुर इलाके में पहुंची तभी गलत दिशा में आ रहे स्कूटी सवार लड़का-लड़की ने उनकी कार की तरफ कुछ इशारा किया और चले गए. उन्होंने ड्राइवर को गाड़ी साइड कर चेक करने के लिए कहा तो उन्होंने पाया कि कार के आगे कुछ तरल पदार्थ लगा हुआ है तो उन्होंने ड्राइवर को गाड़ी का बोनेट खोल कर चेक करने के लिए कहा. इस बीच दो बाइक सवार वहां पहुंचे और वे गाड़ी की पिछली सीट पर रखा रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि कारोबारी महेंद्र सिंह सैनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि इस तरह से वारदात दिल्ली में पहले भी कई बार अंजाम दिया जा चुका है. इसके बावजूद भी इस गैंग पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पाया है.

ये भी पढ़ें : ठक-ठक गैंग के एक सक्रिय सदस्य को स्पेशल स्टाफ की टीम ने किया गिरफ्तार

ठक-ठक गैंग ने कार सवार का बैग उड़ाया

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के टोनिका सिटी से 25 लाख की पेमेंट लेकर हरियाणा के बल्लभगढ़ जा रहे जींस कारोबारी को ठक-ठक गैंग ने अपना शिकार बना लिया. सीलमपुर इलाके में गैंग के सदस्यों ने कारोबारी की कार से रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित कारोबारी के बयान पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके.

पीड़ित महेंद्र सिंह सैनी ने बताया कि उनका जींस धुलने का कारोबार है और परिवार के साथ बल्लभगढ़ में रहते हैं. वह टोनिका सिटी में जमीन का सौदा करने के बाद 25 लाख का पेमेंट लेकर अपने ड्राइवर के साथ कार से बल्लभगढ़ अपना घर जा रहे थे. जैसे ही उनकी कार सीलमपुर इलाके में पहुंची तभी गलत दिशा में आ रहे स्कूटी सवार लड़का-लड़की ने उनकी कार की तरफ कुछ इशारा किया और चले गए. उन्होंने ड्राइवर को गाड़ी साइड कर चेक करने के लिए कहा तो उन्होंने पाया कि कार के आगे कुछ तरल पदार्थ लगा हुआ है तो उन्होंने ड्राइवर को गाड़ी का बोनेट खोल कर चेक करने के लिए कहा. इस बीच दो बाइक सवार वहां पहुंचे और वे गाड़ी की पिछली सीट पर रखा रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि कारोबारी महेंद्र सिंह सैनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि इस तरह से वारदात दिल्ली में पहले भी कई बार अंजाम दिया जा चुका है. इसके बावजूद भी इस गैंग पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग पाया है.

ये भी पढ़ें : ठक-ठक गैंग के एक सक्रिय सदस्य को स्पेशल स्टाफ की टीम ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.