ETV Bharat / state

Car-Truck Collision: नोएडा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार ने ट्रक में मारी टक्कर, चालक की मौके पर ही मौत

author img

By

Published : Apr 30, 2023, 7:15 AM IST

नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में नोएडा एक्सप्रेसवे पर तेज कार ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. वहीं पर कुछ मजदूर भी काम कर रहे थे. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. उसमें सवार युवक गाड़ी के अंदर ही फंस गया.

ncr news
नोएडा में कार हादसा

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा एक्सप्रेसवे पर शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार कार ने ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान कार में सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद कार सवार करीब आधे घंटे तक कार में फंसा रहा. पुलिस और वहां मौजूद लोगों ने उसके शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. दरअसल, एक्सप्रेसवे पर कुछ मजदूर कार्य कर रहे थे. वहीं पर एक ट्रक भी खड़ा था. तभी अचानक पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने ट्रक में टक्कर मार दी. इससे पहले कि कुछ लोग समझ पाते कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. उसमें सवार युवक गाड़ी के अंदर ही फंस गया.

मौके पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि वह नोएडा से ग्रेटर नोएडा की तरफ आ रहा था, तभी उसने देखा कि एक कार क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है. कार काफी स्पीड में थी और वह ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार युवक कार में ही फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसको कार से बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें : Atiq Ashraf Murder Case : किसने लॉक की शूटर लवलेश तिवारी की फेसबुक प्रोफाइल?, एसआईटी कर रही जांच

वहीं, पुलिस ने बताया कि नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाना बीटा-2 के सेक्टर अल्फा वन के सी-460 निवासी ऋषभ पराशर अपनी कार से नोएडा से परी चौक की तरफ आ रहा था. नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-147 मेट्रो रोड के पास रोड पर मार्किंग करने वाली ट्रक खड़ी थी, जिसमें ऋषभ की कार ने जोरदार टक्कर मारी. इस टक्कर में कार क्षतिग्रस्त हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको तत्काल उपचार के लिए कैलाश अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा एक्सप्रेसवे पर शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार कार ने ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान कार में सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद कार सवार करीब आधे घंटे तक कार में फंसा रहा. पुलिस और वहां मौजूद लोगों ने उसके शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. दरअसल, एक्सप्रेसवे पर कुछ मजदूर कार्य कर रहे थे. वहीं पर एक ट्रक भी खड़ा था. तभी अचानक पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने ट्रक में टक्कर मार दी. इससे पहले कि कुछ लोग समझ पाते कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. उसमें सवार युवक गाड़ी के अंदर ही फंस गया.

मौके पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि वह नोएडा से ग्रेटर नोएडा की तरफ आ रहा था, तभी उसने देखा कि एक कार क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है. कार काफी स्पीड में थी और वह ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार युवक कार में ही फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसको कार से बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें : Atiq Ashraf Murder Case : किसने लॉक की शूटर लवलेश तिवारी की फेसबुक प्रोफाइल?, एसआईटी कर रही जांच

वहीं, पुलिस ने बताया कि नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाना बीटा-2 के सेक्टर अल्फा वन के सी-460 निवासी ऋषभ पराशर अपनी कार से नोएडा से परी चौक की तरफ आ रहा था. नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-147 मेट्रो रोड के पास रोड पर मार्किंग करने वाली ट्रक खड़ी थी, जिसमें ऋषभ की कार ने जोरदार टक्कर मारी. इस टक्कर में कार क्षतिग्रस्त हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको तत्काल उपचार के लिए कैलाश अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.