नई दिल्ली: शाहदरा जिला के मानसरोवर पार्क थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से पुलिस ने 650 क्वार्टर अवैध शराब किया है. डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान भीम कुमार के तौर पर हुई है.
मानसरोवर पार्क थाना में तैनात एएसआई जीतपाल, कॉन्स्टेबल राजीव ने की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान एक ऑटो पर रखें संदिग्ध कार्टून की जांच की तो 13 कार्टून से 650 क्वार्टर हरियाणा की शराब बरामद हुई .
पढ़ें-GNCTD एमेंडमेंट बिल के खिलाफ AAP का हल्ला बोल, केंद्र पर बरसे केजरीवाल
तलाशी के बाद ऑटो चालक भीम कुमार को एक्साइज एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. भीम कुमार ने बताया कि आरोपी दिल्ली से सटे गाजियाबाद का रहने वाला है. आरोप है कि भीम कुमार हरियाणा से शराब लाकर झुग्गीबस्तियों में बेचा करता था.