नई दिल्ली: राजधानी में नगर निगम के पूर्व मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने रविवार को गांधीनगर में परिवार के साथ मतदान किया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि एमसीडी में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार (Shyam Sundar Agarwal claims BJPs victory in MCD) बनेगी. इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ मौजूद रहीं.
श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में दिल्ली नगर निगम ने बेहतरीन काम किया है. निगम ने सुविधाओं को ऑनलाइन कर लोगों के लिए सुविधाजनक बनाया है और अब घरों से कूड़ा उठाया जाने लगा है. उन्होंने कहा कि यमुनापार इलाके में भी नगर निगम ने बहुत अच्छा काम किया है. लोगों का कहना है कि पहले जहां कूड़ा उठवाने के लिए लोगों को पैसे देने पड़ते थे, वहीं अब नगर निगम द्वारा यह काम निःशुल्क किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-MCD चुनाव के दौरान सड़कों पर दिखी सुरक्षा की जबर्दस्त तैयारी, ड्रोन की मदद से रखी गई नजर
उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं, सभी तरीके के लाइसेंस को ऑनलाइन कर दिया गया है और टैक्स में कई प्रकार की छूट भी दी जाती है. दूसरी तरफ केजरीवाल सरकार के मंत्री जेल में हैं और वे हर मोर्चे पर फेल हुए हैं. इसलिए निगम के द्वारा किए विकास कार्यों का फायदा चुनाव में मिलेगा और भारतीय जनता पार्टी दिल्ली नगर निगम चुनाव में एक बार फिर जीत दर्ज करेगी. बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मतदान रविवार को संपन्न हुआ जिसके नतीजे 7 दिसम्बर को आएंगे. फिलहाल सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं लेकिन जनता का फैसला किसके पक्ष में आता है और कौन सी पार्टी एमसीडी की सत्ता की बागडोर संभालती है, यह तो आगामी बुधवार को पता चल जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप